ETV Bharat / state

Indore Drone News: ये तो... हद है ! जिस ड्रोन से पुलिस अपराधियों पर रख रही थी नजर, उसे ही चुरा ले गए चोर - Police drone theft in Indore

अपराधियों पर लगाम लगाने इंदौर पुलिस ने ड्रोन लगाया था, लेकिन आलम ऐसा है कि चोर उसी ड्रोन का चुरा ले गए. इंदौर पुलिस ने ड्रोन चोरी का केस दर्ज कर जब तलाश की तो उन्होंने अपराधियों को पकड़ा. वहीं अपराधियों का कहना है कि उन्हें ड्रोन सड़क पर पड़ा मिला था. indore news, Police drone theft in Indore, indore police videography with drone, indore police caught accused

thieves stole drone in indore
ड्रोन चुरा ले गए चोर
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:28 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना सामने आती रहती है. शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस की टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. वहीं आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के आदेश के बाद अपराधियों पर नजर रखने ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. हैरान करने वाली यह है कि जिस वीडियोग्राफी के जरिए प्रशासन अपराधियों पर नकेल कस रही थी, चोर उसी ड्रोन को चुरा ले गए हैं. indore news, Police drone theft in Indore

ड्रोन चुरा ले गए चोर: पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर पुलिस को पांच ड्रोन मिले हैं. जिनका उपयोग पुलिस वीआईपी ड्यूटी, जुलूस और चुनाव के दौरान रैलियों में करती है. दो दिन पहले भी इंदौर पुलिस ने वीआईपी इंतजाम के चलते एक ड्रोन उड़ाया था, लेकिन कुछ देर बाद यह रेंज से बाहर हो गया और साउथ तुकोगंज क्षेत्र में किसी बड़ी बिल्डिंग से टकराकर गिर गया था. जब उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची, तब तक ड्रोन गायब हो गया था. जिसके बाद थाना तुकोगंज पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ड्रोन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. वहीं पुलिस ने फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश की तो उन्हें इन ड्रोन चोरों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़कर पूछताछ की जिसमें उन्होंने ड्रोन ले जाने की बात कबूल की.

MP: देश में पहली बार बिजली ट्रांसमिशन लाइनों की होगी ड्रोन पेट्रोलिंग, जानिए 80 हजार टावरों को क्या होगा फायदा

सड़क पर पड़ा मिला तो उठा ले गए ड्रोन: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जमीन पर ड्रोन गिरा हुआ देखा तो उसे उठा कर ले गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से ड्रोन और उसकी वीडियोग्राफी कंटेंट को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह चोर न हों, लेकिन सड़क पर ड्रोन मिलने का मतलब उसे अपने साथ ले जाना नहीं होता. लिहाजा उन्हें ड्रोन को थाने में जमा करवाना चाहिए था. ( indore news) (Police drone theft in Indore) (indore police videography with drone) (indore police caught accused)

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना सामने आती रहती है. शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस की टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. वहीं आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के आदेश के बाद अपराधियों पर नजर रखने ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. हैरान करने वाली यह है कि जिस वीडियोग्राफी के जरिए प्रशासन अपराधियों पर नकेल कस रही थी, चोर उसी ड्रोन को चुरा ले गए हैं. indore news, Police drone theft in Indore

ड्रोन चुरा ले गए चोर: पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर पुलिस को पांच ड्रोन मिले हैं. जिनका उपयोग पुलिस वीआईपी ड्यूटी, जुलूस और चुनाव के दौरान रैलियों में करती है. दो दिन पहले भी इंदौर पुलिस ने वीआईपी इंतजाम के चलते एक ड्रोन उड़ाया था, लेकिन कुछ देर बाद यह रेंज से बाहर हो गया और साउथ तुकोगंज क्षेत्र में किसी बड़ी बिल्डिंग से टकराकर गिर गया था. जब उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची, तब तक ड्रोन गायब हो गया था. जिसके बाद थाना तुकोगंज पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ड्रोन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. वहीं पुलिस ने फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश की तो उन्हें इन ड्रोन चोरों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़कर पूछताछ की जिसमें उन्होंने ड्रोन ले जाने की बात कबूल की.

MP: देश में पहली बार बिजली ट्रांसमिशन लाइनों की होगी ड्रोन पेट्रोलिंग, जानिए 80 हजार टावरों को क्या होगा फायदा

सड़क पर पड़ा मिला तो उठा ले गए ड्रोन: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जमीन पर ड्रोन गिरा हुआ देखा तो उसे उठा कर ले गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से ड्रोन और उसकी वीडियोग्राफी कंटेंट को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह चोर न हों, लेकिन सड़क पर ड्रोन मिलने का मतलब उसे अपने साथ ले जाना नहीं होता. लिहाजा उन्हें ड्रोन को थाने में जमा करवाना चाहिए था. ( indore news) (Police drone theft in Indore) (indore police videography with drone) (indore police caught accused)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.