इंदौर। सीधी पेशाब कांड के बाद अन्य जिलों में ऐसी ही घटनाएं सामने आने के बाद कांग्रेस अब देशभर में व्याप्त दलित आदिवासी शोषण के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरने में जुट गई है. इंदौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राधा किशन मालवीय के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. सीधी की घटना के बाद दलितों को मल खिलाने और जूतों की माला डालने के साथ आदिवासी बच्चियों के सामूहिक बलात्कार पर नाराजगी जताई है. विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नौटंकीबाज बताते हुए कहा कि "सीधी के पेशाब कांड से शोषित, पीड़ित और आदिवासी दलित को जो चोट दिल में लगी है, वह उसके पैर धोने से या मुंह में निवाला देने से खत्म नहीं हो सकती."
भाजपा पर साधा निशाना: कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि "भाजपा के मन में दलित, शोषित और पीड़ितों के लिए क्या है. भाजपा के लोग शोषित और पीड़ितों से किस तरह का व्यवहार रखते हैं, यह उनकी कथनी और करनी में दिख जाता है. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और हैं और खाने के कुछ और है. जो शिवराज खुद को मामा कहते हैं, उन्हें जनता ने मामा नहीं बनाया बल्कि वे खुद स्वयंभू मामा है. इस मामले में भी मामा फुल नौटंकी कर रहे हैं, जिस तरह से मंच पर चलते-चलते भाषण देने के साथ कलाकारी करते हैं, उसे जनता समझ गई है. दलित, शोषित और पीड़ित के मामलों में भी मामा की नौटंकी हो रही है, लेकिन प्रदेश की जनता समझ चुकी है. अब इससे कुछ होना जाना नहीं है जो चोट शोषित पीड़ित आदिवासी दलित को लगी है जो चोट उसके दिल के अंदर लगी है, वह किसी के द्वारा पैर धोने और मुंह में निवाला देने से कट नहीं सकती."
बहन को बीजेपी में शामिल करना घिनौनी चाल: कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो की बहन प्रमिला साधो के भाजपा में जाने के सवाल पर विजयलक्ष्मी ने कहा "भाजपा नेताओं को विजयलक्ष्मी की काट नहीं मिल रही है, 35-36 उम्मीदवार भाजपा के लिए घूम रहे हैं. इस तरह के हथकंडे वह कई सालों से कर रहे हैं, अब उन्हें मेरी काट नहीं मिली तो कुछ भी करेंगे. हालांकि प्रमिला के भाजपा ज्वाइन करने से महेश्वर के राजनीतिक परिदृश्य पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है."