इंदौर। जिले की लसूड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, वह उज्जैन में वकील से मुलाकात करने के लिए आ रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.
मामला दर्ज होते ही भाग निकले थे: पिछले दिनों इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने सुनील सोलंकी की रिपोर्ट पर शिवकुमार तिवारी, जगन्नाथ, मनीष कुमार, जयचंद , जीवन और अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस लगातार दबिश देकर उनकी तलाश में जुटी हुई थी.
170 लोगों से पौने 2 करोड़ रुपए ठगे: फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा स्वराज इंडिया लिस्ट, स्वराज इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड, स्वराज इंडिया मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और स्वराज इंडिया रियल स्टेट कंपनी बनाकर करीब 170 लोगों से पौने 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. जिन लोगों ने आरोपियों के अकाउंट में पैसा जमा कराया था, उन्हें जल्द ही बड़ा ऑफर देने का आश्वासन देकर पॉलिसी के बॉन्ड दिए गए थे. इसके बाद आरोपी कंपनी का ऑफिस बंदकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू की लेकिन आरोपी गिरफ्त से दूर थे.
पूछताछ जारी: इस मामले के संबंध में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसका दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
शातिर चोर 10 साल बाद अरेस्टः इंदौर में ट्रेनों और सूनी इमारतों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने तकरीबन 10 साल बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इंदौर जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर चोर मोहसिन उज्जैन में पहचान छुपाकर रह रहा है. इस पर जीआरपी की एक टीम वहां पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश हातेकर ने बताया कि मोहसिन पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह वर्ष 2012 में कोर्ट से सजा सुनने के बाद फरार चल रहा था.