इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक मां और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजेंद्र नगर इलाके में जिस तरह से चोरी हुई है, उन वारदातों में इन मां बेटे का हाथ है. फिलहाल पकड़े गए मां बेटे से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. आइए जानते क्या है पूरा मामला...
दरअसल, एक मां ने अपने नशे की लत और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने बेटे को ही अपराध की दुनिया में उतार दिया. राजेंद्र नगर की रहने वाली आरोपी महिला अंजू पति बबलू चौहान है. महिला ने अपने 15 साल के बेटे के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी किए सामान को जब महिला अपने बेटे के साथ बेचने जा रही थी तो पुलिस ने उसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें... |
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कई चोरी की घटनाओं में पुलिस को समानता नजर आ रही थी. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस की तरफ से दिखाए गए फुटेज के आधार पर एक मुखबिर ने चोरी करने वाले मां- बेटों की पहचान की और यह भी बताया कि दोनों चोरी का सामान बेचने की फिराक में है.
पुलिस ने सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से दोनों मां-बेटे को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मां- बेटे दोनों ही कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का लगभग 5 लाख 30 हजार रूपए से ज्यादा का माल बरामद किया है. पूछताछ मे नाबालिग चोर ने बताया कि वह अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था. हालांकि, पुलिस ने चोरी एवं अन्य धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर मां बेटे को जेल भेज दिया है.