इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव के पूर्व मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन पूरा करने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है. माना जा रहा है कि 14 सितंबर को निर्धारित डेडलाइन पर इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. इसे लेकर आज मेट्रो रेल कंपनी के एचडी मनीष सिंह ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भी कराया.
6 KM के दायरे में ट्रेन चलाने की तैयारी: शुरुआती दौर में इंदौर के गांधीनगर स्थित सुपर कॉरिडोर से 6 किलोमीटर के दायरे में ट्रेन चलाने की तैयारी है. हालांकि, 6 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो ट्रेन तीन स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
80% काम हुआ पूरा: मेट्रो रेल कंपनी के मुताबिक ट्रायल रन के लिए करीब 80 फ़ीसदी कम पूरा हो गया है. इसके अलावा पटरी बिछाने से लेकर बोगी को एडजस्ट करने का काम भी अंतिम चरण में है. मेट्रो रेल कंपनी गैस प्रोजेक्ट में फिलहाल इंदौर में ही तीन शिफ्ट में करीब 2000 कर्मचारियों को काम में तैनात किया गया है. जो 14 सितंबर को मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर तीन शिफ्ट में काम में जुटे हुए हैं.
ट्रेन का हुआ सेफ्टी ट्रायल: आज मेट्रो रेल कंपनी के एचडी मनीष सिंह ने फिर मेट्रो के कोच का सेफ्टी ट्रायल कराया. जब मेट्रो के कोच बाहर निकले तो उस समय बारिश हो रही थी. इस दौरान बारिश में ही अधिकारियों की तरफ से मेट्रो ट्रेन के कोच का सेफ्टी ट्रायल किया गया.बरसते पानी में मनीष सिंह ने समूचे परिसर का दौरा किया और निकटवर्ती स्टेशन में जाकर व्यवस्था देखी, साथ ही चल रहे कार्यों को देखा.
ये भी पढ़ें... |
इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों ट्रायल रन के लिए होने वाले समारोहपूर्वक कार्यक्रम के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मनीष सिंह ने काम कर रहे मज़दूरों से भी चर्चा की. उन्होंने यहां सिलीगुड़ी से काम करने के लिए आए श्रमिकों से उनके आवास और भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी ली. मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों को विशेष तोर पर इन मजदूरों को ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया.
गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन: दरअसल, मेट्रो ट्रेन फिलहाल इंदौर के गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक करीब 6 किलोमीटर के दायरे में चलाई जानी है. इसे लेकर बारिश में मुश्किल भी आ रही है. हालांकि अगले साल से मेट्रो ट्रेन के रूट के विस्तार के मुताबिक सुपर कॉरिडोर से चलकर एमआर-10, रेडिसन चौराहा, बंगाली चौराहा तक ओवरग्राउंड रहेगी.
इसके बाद हाईकोर्ट तिराहे से यह अंडर ग्राउंड चलेगी, वहीं रीगल चौराहे पर स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है. आगे जाकर यह एमजी रोड राजवाड़ा और कान्ह नदी को अंडर ग्राउंड पार करते हुए बड़े गणपति होते हुए एयरपोर्ट के पास फिर ओवरग्राउंड होगी.
गांधीनगर इंदौर मेट्रो का पहला स्टेशन होगा, सितंबर में ही चिन्हित क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होगा. इंदौर के बाद मेट्रो ट्रेन को उज्जैन और पीतमपुर ले जाने पर भी राज्य शासन विचार कर रही है. लिहाजा इंदौर से उज्जैन मार्ग और पीथमपुर तक के मार्ग का फिजिबिलिटी सर्वे का कार्य पूरा हो गया है.