ETV Bharat / state

इंदौर में मरम्मत के दौरान स्लीपर बस में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत करके बुझाई

सूरत से इंदौर लौटी स्लीपर यात्री बस में बस स्टैंड पर मरम्मत के दौरान अचानक आग भभक उठी. आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग बुझाई. बस पूरी तरह से नष्ट हो गई है. Indore fire in sleeper bus

massive fire broke out in sleeper bus
इंदौर में मरम्मत के दौरान स्लीपर बस में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 11:52 AM IST

इंदौर में मरम्मत के दौरान स्लीपर बस में लगी भीषण आग

इंदौर। इंदौर में आग लगने की घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है. बस स्टैंड पर सूरत से एक बस इंदौर लौटी. इसी दौरान उसमें कुछ काम किया जा रहा था कि अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह ये बस सूरत से इंदौर लौटी थी और उसमें कुछ वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. Indore fire in sleeper bus

बस में वेल्डिंग का काम : वेल्डिंग के काम के दौरान बस में अचानक आग लग गई. इस बस के पास कई और बसें खड़ी हुई थीं, लेकिन दमकल विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. कुशल ये रही कि आसपास खड़ी बसें इसकी चपेट में नहीं आईं. तुरंत ही इन बसों को भी दूसरी जगह पर खड़ा किया गया. आग इतनी भीषण थी कि दूर से धुआं उठता दिख रहा था. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोग अपने मोबाइल में आग की इस घटना को कैद करने लगे. Indore fire in sleeper bus

ALSO READ:

पुलिस की जांच जारी : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी तो आसपास खड़ी अन्य बसों को तुरंत वहां से हटाकर दूर किया गया. घटना के दौरान कोई भी यात्री बस में मौजूद नहीं था. सचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को बस से दूर किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बस में आग कैसे लगी. मरम्मत का काम चल रहा था तो सावधानी क्यों नहीं बरती गई. Indore fire in sleeper bus

इंदौर में मरम्मत के दौरान स्लीपर बस में लगी भीषण आग

इंदौर। इंदौर में आग लगने की घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है. बस स्टैंड पर सूरत से एक बस इंदौर लौटी. इसी दौरान उसमें कुछ काम किया जा रहा था कि अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह ये बस सूरत से इंदौर लौटी थी और उसमें कुछ वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. Indore fire in sleeper bus

बस में वेल्डिंग का काम : वेल्डिंग के काम के दौरान बस में अचानक आग लग गई. इस बस के पास कई और बसें खड़ी हुई थीं, लेकिन दमकल विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. कुशल ये रही कि आसपास खड़ी बसें इसकी चपेट में नहीं आईं. तुरंत ही इन बसों को भी दूसरी जगह पर खड़ा किया गया. आग इतनी भीषण थी कि दूर से धुआं उठता दिख रहा था. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोग अपने मोबाइल में आग की इस घटना को कैद करने लगे. Indore fire in sleeper bus

ALSO READ:

पुलिस की जांच जारी : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी तो आसपास खड़ी अन्य बसों को तुरंत वहां से हटाकर दूर किया गया. घटना के दौरान कोई भी यात्री बस में मौजूद नहीं था. सचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को बस से दूर किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बस में आग कैसे लगी. मरम्मत का काम चल रहा था तो सावधानी क्यों नहीं बरती गई. Indore fire in sleeper bus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.