इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पीड़िता की शिकायत पर युवक और उसके भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. धर्म परिवर्तन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर आशु उर्फ अशरफ मंसूरी और उसके भाई बुरकान के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि 2018-19 में युवती की दोस्ती हेलो एप के माध्यम से अशरफ मंसूरी उर्फ आशु से हुई थी. अशरफ ने पहले आशु बनकर उससे दोस्ती की.
युवती का शारीरिक शोषण : युवती को आशु ने खुद को हिंदू बताया और कहा था कि उसका दोस्त मुस्लिम है. इसके बाद आशु की बात पर युवती ने विश्वास किया. उसके बाद दोनों बातचीत करने लगे. एक माह के दौरान उनकी कई बार बातचीत हुई. उसके बाद आशु ने पीड़िता को खजराना इलाके में बुलाया. इस दौरान आशु ने उसे शादी करना की बात करते हुए सुनसान जगह पर ले जाकर कर शारीरिक संबंध बनाए. इसी तरह से दो-तीन चार बार आशु इस तरह से हरकत करते लगा. इसी दौरान पीड़िता को जानकारी लगी कि आशु मुस्लिम है तो पीड़िता ने बात करना बंद कर दी. आशु लगातार पीड़िता को परेशान करता रहा.
ALSO READ: |
सुसाइड की धमकी देकर फिर मनाया : इसी दौरान आशु ने अपने हाथ की नस काट कर छत से कूदने की धमकी देते हुए वीडियो कॉल किया और पीड़िता को यह आश्वासन दिया कि वह उससे शादी करेगा और धोखा नहीं देगा. एक बार फिर पीड़िता ने आशु पर भरोसा किया और बात करने लगी. इसके बाद आशु एक बार फिर पीड़िता को अपनी बहन से मुलाकात करवाने के लिए एक कांपेल्क्स में लेकर गया और वहां पर शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने शादी की बात की तो टालने लगा और कहा कि यदि तुम मुस्लिम धर्म अपना लो तो शादी कर लूंगा. जब पिता ने विरोध किया तो इस दौरान आशु और आशु का भाई बुरकान भी वहां पर आ गया और पीड़िता से मारपीट की. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.