इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के गोरी नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि यहां रहने वाली एक युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. युवती एमबीए की पढ़ाई कर रही थी.
पिता, चाचा और भाई की भी हो चुकी है मौतः बताया जा रहा है कि डेढ़ साल में युवती के पिता, चाचा और फिर भाई की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि युवती गोरी नगर की रहने वाली है. युवती पढ़ाई के साथ नौकरी की तलाश में थी. उसके छोटे भाई पवन के अनुसार डेढ़ साल पहले पिता यशवंत का निधन हो गया. उसके बाद चाचा और फिर बड़े भाई की भी अचानक मौत हो गई.
जबलपुर में दहशत फैलाने मकान के बाहर की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद
जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि जब अचानक युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और उसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
शोरूम में की चोरी मामले में 1 आरोपी अरेस्ट: दूसरी ओर इंदौर में चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल जनपद के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक साड़ी के शोरूम को चोरों ने निशाना बनाकर 10 लाख से अधिक की साड़ियों पर हाथ साफ किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिर के निशानदेही पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, तो कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Firing In Jabalpur: मसाला व्यापारी पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी
साड़ी के शोरूम में बदमाशों ने की थी चोरी: पिछले दिनों इन्दौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक साड़ी के शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में थाना राजेंद्र नगर पर फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की थी और आखिर घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के अनुसार लाखों रुपये की चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: थाना राजेंद्र नगर के उपनिरीक्षक तिलक कारोले ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी है, लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य दो साथियों के नाम बताएं. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.