ETV Bharat / state

Indore News: कांग्रेस ने मच्छरदानी के अंदर बैठकर किया अनोखा प्रदर्शन, 'महापौर मस्त व जनता त्रस्त' के लगाए नारे

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:04 PM IST

इंदौर में मच्छरों के कारण लोगों को हो रही समस्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवाड़े पर एक अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता मच्छरदानी के अंदर बैठे और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लिए नजर आए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महापौर मस्त और जनता त्रस्त के नारे लगाए गए.

Indore News
कांग्रेस ने मच्छरदानी के अंदर बैठकर किया अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस ने मच्छरदानी के अंदर बैठकर किया अनोखा प्रदर्शन

इंदौर। शहर में वायरल फीवर समेत मलेरिया जैसे मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके अलावा मच्छरों के कारण शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर इस मामले में नगर निगम कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवाड़े पर एक अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी में बैठकर और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर प्रदर्शन किया. इस अनोखे प्रदर्शन को कई लोग बड़े गौर से देख रहे थे.

लगाये महापौर मस्त और जनता त्रस्त के नारेः इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर मस्त और जनता त्रस्त जैसे नारे भी लगाए. साथ में लोगों को मॉस्किटो किट एवं मच्छरों से बचने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री का वितरण भी किया. बता दें लंबे समय से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग नहीं करने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंदौर से जुड़ी खबरें:-

कांग्रेस नेता ने लगाए ये आरोपः इसको लेकर कांग्रेस नेता दीपक जोशी पिंटू का आरोप था कि एक तरफ तो इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला हुआ है. वहीं शहर में मच्छर एवं मच्छर जनित बीमारियों के मामले में भी इंदौर नंबर वन हो चुका है. दूषित पानी और जलजमाव को रोकने के नाम पर नगर निगम की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन हर काम में व्याप्त भ्रष्टाचार और खानापूर्ति वाले घटिया निर्माण की बदौलत शहर के लोगों की समस्याएं यथावत बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मच्छरों के कारण लोगों को मलेरिया समेत अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है.

कांग्रेस ने मच्छरदानी के अंदर बैठकर किया अनोखा प्रदर्शन

इंदौर। शहर में वायरल फीवर समेत मलेरिया जैसे मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके अलावा मच्छरों के कारण शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर इस मामले में नगर निगम कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवाड़े पर एक अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी में बैठकर और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर प्रदर्शन किया. इस अनोखे प्रदर्शन को कई लोग बड़े गौर से देख रहे थे.

लगाये महापौर मस्त और जनता त्रस्त के नारेः इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर मस्त और जनता त्रस्त जैसे नारे भी लगाए. साथ में लोगों को मॉस्किटो किट एवं मच्छरों से बचने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री का वितरण भी किया. बता दें लंबे समय से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग नहीं करने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंदौर से जुड़ी खबरें:-

कांग्रेस नेता ने लगाए ये आरोपः इसको लेकर कांग्रेस नेता दीपक जोशी पिंटू का आरोप था कि एक तरफ तो इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला हुआ है. वहीं शहर में मच्छर एवं मच्छर जनित बीमारियों के मामले में भी इंदौर नंबर वन हो चुका है. दूषित पानी और जलजमाव को रोकने के नाम पर नगर निगम की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन हर काम में व्याप्त भ्रष्टाचार और खानापूर्ति वाले घटिया निर्माण की बदौलत शहर के लोगों की समस्याएं यथावत बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मच्छरों के कारण लोगों को मलेरिया समेत अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.