ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पर मामला दर्ज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर मचाया था उत्पात

इंदौर में कांग्रेस ने सोमवार को नगर निगम के बाहर जमकर हंगामा किया था. सैकड़ों की संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे. अब इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Case filed against Congress Leader of Opposition
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:38 PM IST

इंदौर। कांग्रेस द्वारा इंदौर नगर निगम कार्यालय पर सोमवार को कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था. इसमें पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान इंदौर पुलिस ने जो अनुमति जारी की थी उसका उल्लंघन किया गया था. उसे लेकर एमजी रोड थाने पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल सीपी ने बताया कि "प्रदर्शनकारियों को शर्त के अनुसार अनुमति दी गई थी. लेकिन उस अनुमति का कांग्रेसियों द्वारा उल्लंघन किया गया. जिसे लेकर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है."

ये भी खबरें यहां पढ़े...

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पार्षद के खिलाफ केस दर्ज: इन्दौर की सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वार्ड नंबर साठ के पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है. पार्षद ने अपने क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को जाकर अपशब्द कहे और काम कर रहे कर्मचारियों के काम में बाधा डाली. नगर निगम के दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां जवाहर मार्ग पर सैफी होटल के सामने कुछ सफाई कर्मचारी अपना काम कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर 60 के पार्षद पति अन्साफ अंसारी द्वारा कर्मचारियों को काम करने से रोका और उन्हें अपशब्द कहे. कर्मचारियों द्वारा इसकी शिकायत क्षेत्र के पुलिस को दी गई. सब इंस्पेक्टर अनिल बोयत ने कर्मचारियों के साथ सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंदौर। कांग्रेस द्वारा इंदौर नगर निगम कार्यालय पर सोमवार को कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था. इसमें पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान इंदौर पुलिस ने जो अनुमति जारी की थी उसका उल्लंघन किया गया था. उसे लेकर एमजी रोड थाने पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल सीपी ने बताया कि "प्रदर्शनकारियों को शर्त के अनुसार अनुमति दी गई थी. लेकिन उस अनुमति का कांग्रेसियों द्वारा उल्लंघन किया गया. जिसे लेकर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है."

ये भी खबरें यहां पढ़े...

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पार्षद के खिलाफ केस दर्ज: इन्दौर की सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वार्ड नंबर साठ के पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है. पार्षद ने अपने क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को जाकर अपशब्द कहे और काम कर रहे कर्मचारियों के काम में बाधा डाली. नगर निगम के दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां जवाहर मार्ग पर सैफी होटल के सामने कुछ सफाई कर्मचारी अपना काम कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर 60 के पार्षद पति अन्साफ अंसारी द्वारा कर्मचारियों को काम करने से रोका और उन्हें अपशब्द कहे. कर्मचारियों द्वारा इसकी शिकायत क्षेत्र के पुलिस को दी गई. सब इंस्पेक्टर अनिल बोयत ने कर्मचारियों के साथ सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.