इंदौर। गर्मी की शुरूआत होते ही जिले में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक कार में अचानक से आग लगने की घटना सामने आई. फिलहाल गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में इनोवा कार में अचानक से शार्ट सर्किट हो गया. इससे गाड़ी में अचानक धुंआ उठने लगा, जिससे गाड़ी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
कार जलकर खाक: आग लगते ही ड्राइवर ने अपनी सूझबुझ से गाड़ी को सड़क किनारे पार्क किया और गाड़ी में मौजूद सभी लोगों को उतरने को कहा. जैसे ही सभी गाड़ी से बाहर निकले इसके बाद गाड़ी से निकल रहा धुआं एकदम आग में परिवर्तित हो गया. पूरी गाड़ी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी कार जलकर खाक हो गई.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
दमकल ने आग पर पाया काबूः इस आगजनी से आस-पास के लोगों में दहशत मच गई. स्थानीय लोगों और आस-पास के होटल के संचालकों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बता दें कि इंदौर में पहले भी कार में आग लगने की घटना सामने आ चुकी हैं.