इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की एक धर्मशाला का छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में 3 लोग आ गए. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस व जिला प्रशासन को लगी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
धर्मशाला का गिरा छत का छज्जाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मौजूद कल्याण विशांति गृह की धर्मशाला है, जो काफी साल पुरानी है. उसी के नीचे कुछ दुकानें बनी हुई थी, जो जर्जर हालत में पड़ी हुई थी, जिसके कारण अचानक से रविवार छत का एक छज्जा गिर गया. वहीं घटना के समय छत के नीचे कुछ लोग काम भी कर रहे थे. जो इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल जैसे ही जिला प्रशासन और नगर निगम को पूरे मामले की सूचना लगी. मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें कि रविवार का भी दिन था तो अधिकतर दुकानें बंद थी. लेकिन तेज धूप हो होने के कारण कई लोग छाय के कारण वहां पर बैठ गए थे. इसी दौरान धर्मशाला का छज्जा गिर गया और उसकी चपेट में लोग आ गए. वहीं प्रारंभिक तौर पर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि धर्मशाला काफी पुरानी थी और उसी के कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ है.
हादसे की जांच की जा रही हैः कलेक्टर टी इलैया राजा ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ ही ट्रस्ट के खिलाफ पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
जर्जर जगहों को कर रहे चिन्हितः निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि धर्मशाला का छज्जा गिरने से 3 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसे जर्जर जगहों को चिन्हित कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई की जाएगी.