ETV Bharat / state

MY hospital Hungama: इलाज के दौरान मरीज की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, डॉक्टर्स ने किया हंगामा - हालत गंभीर इलाज जारी

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी करने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. इस घटना से गुस्साए जूनियर डॉक्टर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. MY hospital Hungama

MY hospital Hungama
मरीज की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 9:42 AM IST

मरीज की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश

इंदौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल के एक जूनियर डॉक्टर ने पिछले दिनों एचआईवी पेशेंट की इलाज के दौरान पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिस डॉक्टर ने पिटाई की थी, उसने शुक्रवार देर रात सुसाइड करने का प्रयास किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. डॉक्टर द्वारा सुसाइड की कोशिश करने के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स ने एमवाय अस्पताल कैंपस में जमकर हंगामा किया. इससे पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. Doctor attempted suicide

मरीज को मारे थे थप्पड़ : इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पिछले दिनों एचआईवी पेशेंट इलाज करवाने के लिए आया था. इसी दौरान वहां पर मौजूद डॉ.आकाश कौशल ने एचआईवी की बात छुपाने पर मरीज को थप्पड़ मारे थे. इसके बाद एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने पिटाई करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया था. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी थी. जो लगातार इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. इस घटना से आहत होकर पिटाई करने वाले डॉक्टर ने शुक्रवार देर रात जान देने की कोशिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉक्टर्स में फैला आक्रोश : जैसे ही पूरे मामले की जानकारी जूनियर डॉक्टर्स को लगी तो वे भड़क गए. उन्होंने कैंपस के अंदर जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर अस्पताल प्रशासन के साथ ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी ने हंगामा कर रहे डॉक्टर्स को काफी समझाया. लेकिन डॉक्टर्स काफी गुस्से में थे. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान हंगामा कर रहे डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की. अस्पताल परिसर में काफी देर तक शोरशराबा चलता रहा. इससे मरीजों को भी परेशानी हुई. MY hospital Hungama

मरीज की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश

इंदौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल के एक जूनियर डॉक्टर ने पिछले दिनों एचआईवी पेशेंट की इलाज के दौरान पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिस डॉक्टर ने पिटाई की थी, उसने शुक्रवार देर रात सुसाइड करने का प्रयास किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. डॉक्टर द्वारा सुसाइड की कोशिश करने के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स ने एमवाय अस्पताल कैंपस में जमकर हंगामा किया. इससे पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. Doctor attempted suicide

मरीज को मारे थे थप्पड़ : इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पिछले दिनों एचआईवी पेशेंट इलाज करवाने के लिए आया था. इसी दौरान वहां पर मौजूद डॉ.आकाश कौशल ने एचआईवी की बात छुपाने पर मरीज को थप्पड़ मारे थे. इसके बाद एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने पिटाई करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया था. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी थी. जो लगातार इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. इस घटना से आहत होकर पिटाई करने वाले डॉक्टर ने शुक्रवार देर रात जान देने की कोशिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉक्टर्स में फैला आक्रोश : जैसे ही पूरे मामले की जानकारी जूनियर डॉक्टर्स को लगी तो वे भड़क गए. उन्होंने कैंपस के अंदर जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर अस्पताल प्रशासन के साथ ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी ने हंगामा कर रहे डॉक्टर्स को काफी समझाया. लेकिन डॉक्टर्स काफी गुस्से में थे. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान हंगामा कर रहे डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की. अस्पताल परिसर में काफी देर तक शोरशराबा चलता रहा. इससे मरीजों को भी परेशानी हुई. MY hospital Hungama

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.