इंदौर। नगर निगम में टैक्स नहीं भरने वालों पर अब जल्द ही सख्ती की जाएगी. एक लाख से अधिक बकाया टैक्स रहने पर नगर निगम संपत्ति सील करने जैसी कार्रवाई को शुरू करने जा रहा है. इसके लिए निगम आयुक्त ने भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं, साथ ही जो राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली में टारगेट पूरा नहीं करेंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा नगर निगम अब राजस्व वसूली में तेजी दिखाने जा रहा है. राजस्व को लेकर निगम आयुक्त ने आदेश जारी किया है जिसमें एक लाख से अधिक बकाया होने पर लोगों की संपत्तियों को सील किया जाएगा. संपत्ति कर, जल कर और निगम की दुकानों पर बकाया किराया राशि को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है.
वहीं संपत्ति को राजसात करने के साथ ही ताला लगाने और सील करने जैसी कार्रवाई की जाएगी. जो राजस्व अधिकारी टारगेट के अनुसार वसूली नहीं कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें मूल पद पर वापस भेज दिया जाएगा.कोरोना काल में राजस्व वसूली के लिए नगर निगम इंदौर को लगातार कोशिश करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम वसूली में पिछले साल की तुलना में पीछे चल रहा है.