इंदौर। जिले में हर दिन नए मरीज सामने आ रहे है. जिसे देखते हुए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसके बावजूद लोग कोरोना के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में इंदौर नगर निगम ने अब तक करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों पर मास्क नहीं लगाने को लेकर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से एक ओर जहां आम जनता में जागरुकता आई है, वहीं निगम के खजाने में बढ़ोतरी भी हुई है.
इंदौर शहर कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. नगर निगम द्वारा भी सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. इंदौर नगर निगम ने मास्क नहीं लगाने को लेकर शहर में कार्रवाई शुरू की है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ करवाया जा रहा है. नगर निगम इसे आम जनता की जागरूकता के लिए अभियान बता कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम के इस अभियान से अच्छी खासी कमाई भी हो रही है.
नगर निगम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई का अभियान चला रही है. जिसके तहत अब तक तीन लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें नगर निगम को 55 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. एक ओर जहां नगर नगम आम लोगों पर सख्ती बरत रहा है, वही शहर में लगातार राजनीतिक कार्यकर्मों के जरिए कोरोना नियमों की अवहेलना की जा रही है, लेकिन नगर निगम के द्वारा किसी भी राजनीतिक दल पर कार्यक्रम के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की गई है.