इंदौर: मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 2019 की राज्य सेवा स्पेशल मेंस परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 15 से 20 अप्रैल तक चल रही है. परीक्षा के लिए इंदौर में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इंदौर में सोमवार को विशेष मेंस परीक्षा में सामान्य अध्ययन-03 का पेपर हुआ.
75 फीसदी रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति: सामान्य अध्ययन-3 का पेपर सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ. इस परीक्षा में करीब 75 फीसदी छात्रों की उपस्थिति दर्ज करवाई. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद स्पेशल मेंस परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं रिजल्ट को लेकर भी छात्र संशय में नजर आ रहे हैं. अब पता नहीं रिजल्ट कब जारी होगा.
Must Read:- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबरें |
सिलेबस के अनुसार दिया जा रहा है प्रश्न पत्र: राज्य सेवा 2019 की विशेष मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 शहरों में हो रहा है. यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि "पेपर सिलेबस के अनुसार ही दिया गया था, हालांकि पेपर जटिल था. जिन छात्रों को लिखने की प्रैक्टिस है वह इसमें अच्छा स्कोर करेंगे."