इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. (Indore MPPSC Candidates Protest) इनका कहना है कि, मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्र रिजल्ट की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. एमपीपीएससी (MPPSC) की 2019 और 20 की परीक्षाओं का नतीजा अभी तक लंबित है.
जल्द जारी किया जाए परीक्षा परिणाम: लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा 2019 की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. बीते दिनों उसे रद्द कर दिया गया और उसे पुनः आयोजित की जा रही है. जो गलत है. इसे लेकर छात्र उच्च न्यायालय भी पहुंचे हैं. छात्रों का कहना है कि, 2020 की मुख्य परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएं. 2019 की परीक्षा के साक्षात्कार भी आयोजित किए जा चुके थे. पर उसे भी रद्द कर दिया गया है. जो न्याय संगत नहीं है.
5 साल से सिर्फ हो रही परीक्षा नहीं मिल रही नौकरियां: प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हर बार कोर्ट तक पहुंच जाती है. जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है. अब आयोग जब तक कोर्ट में लंबित सभी मामलों का निराकरण नही हो जाता तब तक परीक्षा या प्रक्रिया को आगे ना बढ़ाए. 2019 की मुख्य परीक्षा को यथावत रखते हुए अतिरिक्त छात्रों के लिए एक अलग परीक्षा आयोजित की जाए. छात्र करीब 5 साल से केवल परीक्षा ही दे रहे हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.