ETV Bharat / state

Indore MPPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 2019-20 का रिजल्ट जारी करने की मांग की - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के मामले में लगातार छात्र द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. (Indore MPPSC Candidates Protest) बीते दिनों आयोग द्वारा 2019 की मुख्य परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर परीक्षा पुनः आयोजित की जा रही है. अब छात्र 2019 और 20 की परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं.

Indore MPPSC Candidates Protest
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:50 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. (Indore MPPSC Candidates Protest) इनका कहना है कि, मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्र रिजल्ट की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. एमपीपीएससी (MPPSC) की 2019 और 20 की परीक्षाओं का नतीजा अभी तक लंबित है.

इंदौर MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

जल्द जारी किया जाए परीक्षा परिणाम: लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा 2019 की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. बीते दिनों उसे रद्द कर दिया गया और उसे पुनः आयोजित की जा रही है. जो गलत है. इसे लेकर छात्र उच्च न्यायालय भी पहुंचे हैं. छात्रों का कहना है कि, 2020 की मुख्य परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएं. 2019 की परीक्षा के साक्षात्कार भी आयोजित किए जा चुके थे. पर उसे भी रद्द कर दिया गया है. जो न्याय संगत नहीं है.

इंदौर में लोकसेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने लगाए मूंगफली में दाना नहीं, शिवराज हमारे मामा नहीं के नारे

5 साल से सिर्फ हो रही परीक्षा नहीं मिल रही नौकरियां: प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हर बार कोर्ट तक पहुंच जाती है. जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है. अब आयोग जब तक कोर्ट में लंबित सभी मामलों का निराकरण नही हो जाता तब तक परीक्षा या प्रक्रिया को आगे ना बढ़ाए. 2019 की मुख्य परीक्षा को यथावत रखते हुए अतिरिक्त छात्रों के लिए एक अलग परीक्षा आयोजित की जाए. छात्र करीब 5 साल से केवल परीक्षा ही दे रहे हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. (Indore MPPSC Candidates Protest) इनका कहना है कि, मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्र रिजल्ट की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. एमपीपीएससी (MPPSC) की 2019 और 20 की परीक्षाओं का नतीजा अभी तक लंबित है.

इंदौर MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

जल्द जारी किया जाए परीक्षा परिणाम: लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा 2019 की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. बीते दिनों उसे रद्द कर दिया गया और उसे पुनः आयोजित की जा रही है. जो गलत है. इसे लेकर छात्र उच्च न्यायालय भी पहुंचे हैं. छात्रों का कहना है कि, 2020 की मुख्य परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएं. 2019 की परीक्षा के साक्षात्कार भी आयोजित किए जा चुके थे. पर उसे भी रद्द कर दिया गया है. जो न्याय संगत नहीं है.

इंदौर में लोकसेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने लगाए मूंगफली में दाना नहीं, शिवराज हमारे मामा नहीं के नारे

5 साल से सिर्फ हो रही परीक्षा नहीं मिल रही नौकरियां: प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हर बार कोर्ट तक पहुंच जाती है. जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है. अब आयोग जब तक कोर्ट में लंबित सभी मामलों का निराकरण नही हो जाता तब तक परीक्षा या प्रक्रिया को आगे ना बढ़ाए. 2019 की मुख्य परीक्षा को यथावत रखते हुए अतिरिक्त छात्रों के लिए एक अलग परीक्षा आयोजित की जाए. छात्र करीब 5 साल से केवल परीक्षा ही दे रहे हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.