इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस को आरबीएल बैंक के मैनेजर विवेक जैन ने धोखाधड़ी से संबंधित आवेदन दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. उसी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने 22 ट्रांजेक्शन अलग-अलग तरह से किए हैं. आरोपियों द्वारा पहले एटीएम में अपना एटीएम लगाया जाता था और उसमें से पैसे निकाल दिए जाते थे.
एटीएम का प्लग बंद किया : रुपये निकालने के दौरान दूसरा साथी एटीएम का प्लग बन्द कर देता था. इस तरीके से मशीन ने जो ट्रांजेक्शन किया, वह रुपये बाहर आ जाते थे और फिर ये आरोपी एटीएम में से रुपए निकाल कर फरार हो जाते थे. इस तरह से इन्होंने इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई वारदातों को भी अंजाम दिया. पिछले दिनों आरएनटी मार्ग स्थित एक बैंक के एटीएम में भी उन्होंने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया.
Indore Crime News: लाखों की चांदी लेकर सर्राफा व्यापारी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
कई जगहों पर हुई वारदात : आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देकर दो लाख से अधिक रुपये एटीएम से निकाले हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी उन्होंने इसी तरह से वारदातों को अंजाम दिया है. जिस पर आरोपी के पकड़े आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है. थाना प्रभारी राकेश मोदी का कहना है कि एटीएम में से राशि निकालने की धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. इस तरह की वारदातें पहले भी सामने आ चुकी हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की एक बैंक के एटीएम को निशाना बनाकर राशि निकालने की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.