इंदौर। प्रदेश में भू-जल संग्रहण के प्रयासों के बीच नगरीय प्रशासन विभाग ने हर घर में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था अनिवार्य रुप से लागू करने का फैसला किया है,जिसके चलते इंदौर में एक साथ एक हजार वाटर रीचार्ज पिट तैयार किया गया.इस मौके पर जयवर्धन सिंह ने इंदौर नगर निगम की तारीफ करते हुए वाटर रीचार्ज कराने का इंदौर मॉडल प्रदेशभर में लागू किये जाने की बात कहीं.
बता दें कि इंदौर नगर निगम ने 25 अगस्त तक शहर में एक हजार नए वाटर रिचार्जिंग पिट बनाने का लक्ष्य तय किया था. जिसके तहत सभी पिट की जिओ टैगिंग भी की जा रही है. जिससे कि पिट की लोकेशन और सभी जानकारियों को कहीं से भी देखा जा सकता है. इस वाटर रीचार्जिंग को इंदौर मॉडल कहा जा रहा है, जिसे बनाने के लक्ष्य को निगम ने पार कर लिया है.
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में स्थित शालीमार बंगलो में नगर निगम द्वारा तैयार किया गया वाटर रिचार्जिंग पिट देखा. इस दौरान उन्होंने कहा की इंदौर ने सफाई के बाद वाटर रिचार्जिंग में भी इतिहास बनाया है. लिहाजा इंदौर के इस वाटर रिचार्जिंग मॉडल को भी प्रदेश भर में लागू करेंगे . साथ ही आने वाले समय में बहुमंजिला भवनों में बिल्डिंग परमिशन के समय ही यह अनिवार्य किया जाएगा. इस मौके पर निगम आयुक्त आशीष सिंह नेता प्रतिपक्ष, फौजिया अलीम व अन्य मौजूद थे.