इंदौर। शहर की पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि बुधवार रात में कुछ युवक एवं युवतियां नाइट में पार्टी कर रहे थे. इस दौरान तेज साउंड भी बजाया जा रहा था. जिसके कारण आसपास रहने वाले कुछ रहवासियों ने आपत्ति ली. रहवासियों ने पार्टी कर रहे युवक और युवतियों को समझाइए देने का प्रयास किया तो उन्होंने रहवासियों पर ही हमला कर दिया. जिसमें एक मॉडल को बदमाशों ने चाकू भी मार दिया और जब मॉडल शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो घंटों उनकी शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
फ्लैट में चल रही थी पार्टी: पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, खजराना थाना क्षेत्र के नारायण कोठी क्षेत्र में एक फ्लैट में तकरीबन चार युवक और दो युवतियां पार्टी कर रहे थे और तेज साउंड भी बज रहे थे. जिस पर रहवासियों और भाजपा नेत्री के बेटे व कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल में काम कर चुके कलाकार अर्जुन पालीवाल ने भी आपत्ति दर्ज करवाई. जिस पर अर्जुन पालीवाल पर युवक और युवतियों ने हमला कर दिया.
थाने में एक्टर पर चाकू से हमला: अर्जुन पालीवाल ने अपने परिजनों और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और युवतियों को लेकर थाने पर आई. उसके बाद अर्जुन पालीवाल भी पूरे मामले की शिकायत लेकर खजराना थाने पर पहुंचे. लेकिन खजराना थाने पर भी बदमाशों और युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया. इसी दौरान थाना परिसर में ही अर्जुन पालीवाल पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया लेकिन इतना सब कुछ घटित होने के बाद भी पुलिस ने घंटों तक इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं की. देर रात तकरीबन 3:00 बजे से विवाद की शुरुआत होने के बाद मशहूर मॉडल पूरे मामले में शिकायत करने को लेकर खजराना थाना परिसर में खड़ा रहा.
सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली: अल सुबह जाकर उसे पूरे मामले में पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. मशहूर मॉडल एवं कलाकार अर्जुन पालीवाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ ही इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. वहीं, उनका कहना है कि ''जिस तरह से मुझ जैसे एक ख्याति प्राप्त कलाकार के साथ इस तरह की घटना घटित होती है तो आम व्यक्ति की सुनवाई किस तरह से होती होगी.'' मामले में थाना खजराना के थाना प्रभारी उमराव सिंह का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' उन्होंने थाने में चाकू मारने की बात से इंकार किया है. अब पुलिस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक है.