इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन से बजरंग दल कार्यकर्ता मयंक अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे कैंची मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. पुलिस ने जब फरियादी के बयान लिए तो वह हमलावरों की पहचान नहीं बता सका. फरियादी ने किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी. पुलिस ने फरियादी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली तो कुछ सुराग मिला.
कॉल डिटेल से मिला सुराग : कॉल डिटेल में पुलिस को एक युवती के बारे में जानकारी लगी. जब पुलिस ने मामले की और गहराई से जांच की तो पता चला कि युवती के नाबालिग भाई ने ही युवक पर हमला किया. नाबालिग उसकी हत्या करने की फिराक में था. युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग-अलग जाति से हैं. इस कारण युवती के परिजन युवक से काफी नाराज थे. बहन के प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए युवती के छोटे भाई ने हमला किया.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज : इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि मामले की गहन पड़ताल के बाद आरोपी तक पुलिस पहुंच सकी. जब युवक पर हमला हुआ तो कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ की तो मामला साफ हो गया. नाबालिग के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है. अगर पुलिस जांच में कोई और नाम सामने आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.