ETV Bharat / state

Maulvi Controversial Statement: विवादित बोल पर बवाल, स्वच्छता कर्मियों ने यहां सफाई से किया इंकार, मौलवी ने मांगी माफी - स्वच्छता कर्मियों ने सफाई करने से मना किया

इंदौर से बीते दिन एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें धर्म विशेष के एक मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों पर विवादित बयान दिए. जिसके बाद इंदौर में स्वच्छता कर्मियों ने विरोध जताते हुए चंदन नगर वार्ड में सफाई करने से इंकार किया है.

Maulvi Controversial Statement
मौलवी के बयान पर बवाल
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:24 PM IST

मौलवी के बयान पर बवाल

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाई कर्मियों को अपमानित करने वाले एक वायरल वीडियो के बाद विरोध तेज हो गया है. शहर के वार्ड नंबर-2 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी गई है. दरअसल इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मियों की मांग है कि जब तक सफाई कर्मियों के लिए घृणित और जातिगत बयानबाजी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक संबंधित वार्ड में सफाई कामगार सफाई नहीं करेंगे. आज इस मामले में सफाई कर्मियों ने धर्म विशेष के मौलवी की गिरफ्तारी के लिए चंदन नगर थाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया है. वहीं मामले में मौलवी ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है.

विवादित बोल पर FIR दर्ज होने के बाद गायब है मौलवी: दरअसल, बीते दिन इंदौर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चंदन नगर स्टेट वार्ड नंबर-2 में रहने वाले शादाब खान ने मौलवी के रूप में स्थानीय लोगों को ताकीद करते हुए कहा था कि"जब कचरा गाड़ी में घर की महिलाएं और बहन बेटियां कचरा डालने निकलती हैं, तो गाड़ी में कचरा डालने के दौरान स्वच्छता कर्मियों की नजर उन पर रहती है. लिहाजा चंदननगर में अपील की गई कि अब घर की महिलाएं गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी, बल्कि कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों को इसके लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे. जिससे कि वह कचरा उठा सके. मौलवी ने अपने इस बयान को बड़े अभद्र तरीके से व्यक्त किया था. इसके बाद यह वीडियो शहर में वायरल होते ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने वीडियो पर आपत्ति लेते हुए मौलवी शादाब के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी गंभीरता से लेते हुए मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से ही मौलवी गायब है.

यहां पढ़ें...

मौलवी ने मांगी माफी

स्वच्छता कर्मियों ने की रासुका की मांग: वहीं गुरुवार को नगर निगम के स्वच्छता कर्मी चंदन नगर क्षेत्र में पहुंचे तो जरूर लेकिन उन्होंने संबंधित वार्ड में सफाई करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा वाल्मीकि समाज के लोग आज फिर चंदन नगर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले शादाब की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान अखिल भारतीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि "जब तक आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होकर उसका घर नहीं तोड़ा जाता, तब तक इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में सफाई नहीं होगी." इधर अपने खिलाफ कर्रवाई होते देखा शादाब खान ने एक दूसरा वीडियो जारी करते हुए इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी है. शादाब ने कहा है कि "जो वीडियो वायरल हुआ था, वह पिछले साल का है. जिसमें गलती से उसके द्वारा आपत्तिजनक शब्द निकल गए. जिसके फलस्वरूप सफाई कर्मियों का अपमान हुआ. मैं इस गलती के लिए माफी चाहता हूं और उन्हें माफ कर दिया जाए.

मौलवी के बयान पर बवाल

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाई कर्मियों को अपमानित करने वाले एक वायरल वीडियो के बाद विरोध तेज हो गया है. शहर के वार्ड नंबर-2 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी गई है. दरअसल इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मियों की मांग है कि जब तक सफाई कर्मियों के लिए घृणित और जातिगत बयानबाजी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक संबंधित वार्ड में सफाई कामगार सफाई नहीं करेंगे. आज इस मामले में सफाई कर्मियों ने धर्म विशेष के मौलवी की गिरफ्तारी के लिए चंदन नगर थाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया है. वहीं मामले में मौलवी ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है.

विवादित बोल पर FIR दर्ज होने के बाद गायब है मौलवी: दरअसल, बीते दिन इंदौर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चंदन नगर स्टेट वार्ड नंबर-2 में रहने वाले शादाब खान ने मौलवी के रूप में स्थानीय लोगों को ताकीद करते हुए कहा था कि"जब कचरा गाड़ी में घर की महिलाएं और बहन बेटियां कचरा डालने निकलती हैं, तो गाड़ी में कचरा डालने के दौरान स्वच्छता कर्मियों की नजर उन पर रहती है. लिहाजा चंदननगर में अपील की गई कि अब घर की महिलाएं गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी, बल्कि कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों को इसके लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे. जिससे कि वह कचरा उठा सके. मौलवी ने अपने इस बयान को बड़े अभद्र तरीके से व्यक्त किया था. इसके बाद यह वीडियो शहर में वायरल होते ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने वीडियो पर आपत्ति लेते हुए मौलवी शादाब के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी गंभीरता से लेते हुए मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से ही मौलवी गायब है.

यहां पढ़ें...

मौलवी ने मांगी माफी

स्वच्छता कर्मियों ने की रासुका की मांग: वहीं गुरुवार को नगर निगम के स्वच्छता कर्मी चंदन नगर क्षेत्र में पहुंचे तो जरूर लेकिन उन्होंने संबंधित वार्ड में सफाई करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा वाल्मीकि समाज के लोग आज फिर चंदन नगर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले शादाब की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान अखिल भारतीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि "जब तक आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होकर उसका घर नहीं तोड़ा जाता, तब तक इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में सफाई नहीं होगी." इधर अपने खिलाफ कर्रवाई होते देखा शादाब खान ने एक दूसरा वीडियो जारी करते हुए इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी है. शादाब ने कहा है कि "जो वीडियो वायरल हुआ था, वह पिछले साल का है. जिसमें गलती से उसके द्वारा आपत्तिजनक शब्द निकल गए. जिसके फलस्वरूप सफाई कर्मियों का अपमान हुआ. मैं इस गलती के लिए माफी चाहता हूं और उन्हें माफ कर दिया जाए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.