इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं. यहां लगातार मोबाइल लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एमआईजी थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महिला के साथ हुई लूट: शहर की स्वच्छता को लेकर पूरे देश-प्रदेश में बड़ाई होती है, लेकिन बढ़ते अपराध से कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आनंदीबाई नाम की महिला जबलपुर से इंदौर पहुंची थी, लेकिन महिला के साथ मोबाइल लूट की वारदात घटित हो गई. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर लूट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाशों को जल्द पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
जांच में जुटी पुलिस: मामले को लेकर एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि "जबलपुर की रहने वाली महिला इंदौर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान जब वह कुछ काम से एमआइजी थाना क्षेत्र में घूम रही थी तभी उसके साथ लूट की वारदात हो गई थी."