इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासन प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं को इस बात का भरोसा दिलाया है कि भारत जोड़ो यात्रा को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस बीच इंदौर के एक मिठाई कारोबारी की दुकान पर पोस्ट कार्ड के माध्यम से धमकी भरा पत्र (Indore Latter Threatening) मिलने के मामले में पुलिस ने ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति से पूछताछ की है जिसका मोबाइल नंबर और जिक्र इस पत्र में हुआ है.
राहुल को धमकी या सियासी स्टंट, बीजेपी-कांग्रेस का एक-दूसरे पर षड़यंत्र का आरोप
जांच के लिए उज्जैन पहुंची टीम: मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ अन्य लोगों को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिन लोगो से पूछताछ की जा रही है उनके विभिन्न संबन्धो के साथ उनके कनेक्शनों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस पत्र में लिखे फोन नंबरों को भी खंगालने में भी जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पत्र में लिखे नंबर अलग अलग जगहों के है और उन नंबरों को सायबर के माध्यम से खंगाला जा रहा है. संभवत जिन फोन नंबरो को पत्र में लिखा वह बंद है. तमाम जांच के लिए अलग-अलग टीम भी बनाई गई हैं जिनमें से एक टीम उज्जैन के लिए रवाना की गई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले खुलासा किया जाएगा और जिस भी शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का पत्र भेजा गया है उसे पकड़ा जाएगा.