इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हत्या की वारदात सामने आई. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी लगी है कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक बारात आई थी और उस बारात में दूल्हे का रिश्तेदार भी आए हुए थे. एक रिश्तेदार के द्वारा लगातार दुल्हन पक्ष की महिलाओं के बीच में जाकर ताक-झांक की जा रही थी, इसका विरोध दुल्हन के मौसा ने किया. इसके बाद युवकों ने मिलकर दुल्हन के मौसा को मौत के घाट उतार दिया.
महिलाओं के बीच ताक-झांक बना मौत का कारण: इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति की दूल्हे पक्ष के तीन लोगों ने मिलकर मामूली बात पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जब शादी समारोह चल रहा था तो उस समय दूल्हे पक्ष के तीन लोग जबर्दस्ती महिलाओं के बीच में घुस रहे थे. इस पर दुल्हन के मौसा ने इसका विरोध किया और उन लोगों के नाचने-गाने से रोक दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मौसा पर चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इलाज के दौरान एमवस्य हॉस्पिटल में गुरुवार को मौसा की मौत हो गई. वहीं, खुड़ैल पुलिस ने हत्या के तीन में से दो आरोपी विजय और राजा को गिरफ्तार कर भोला की तलाश शुरू कर दी है. (Indore latest crime news)