ETV Bharat / state

जीतू पटवारी की अनोखी होली, स्पेशल बच्चों के साथ पूल साइड पार्टी की, खुद परोसा भोजन - इंदौर जीतू पटवारी

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इस साल होली अलग ही तरीके से मनाई. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रंगोत्सव को दिव्यांग बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. जीतू पटवारी और उनकी पत्नी गरीब और दिव्यांग बच्चों को होटल लेकर पहुंचे, जहां पूल साइड पार्टी के बाद खुद परोसकर उनको खाना खिलाया.

indore jeetu patwari celebrate holi
जीतू पटवारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई होली
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:56 PM IST

जीतू पटवारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई होली

इंदौर। 5 दिन तक चलने वाले होली पर्व को हर कोई अपने अंदाज में मना रहा है. होली के अवसर पर तमाम राजनीतिक मिलन समारोह और फाग यात्राओं से अलग हटकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उन बच्चों के साथ होली मनाई, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. पटवारी ने इंदौर के होटल सयाजी में इन तमाम बच्चों के लिए पूल साइड पार्टी का भी आयोजन कराया था. इसमें पटवारी ने सपरिवार विशेष बच्चों को उनकी इच्छा के अनुसार पकवान परोसे.

स्पेशल बच्चों के साथ जीतू पटवारी की होली: जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका पटवारी हर साल गरीब और विशेष बच्चों को उनकी इच्छानुसार होटल में खाना खिलाते हैं. इस साल रेणुका पटवारी की इच्छा थी कि जो बच्चे फाइव स्टार होटल में खाना नहीं खा पाते हैं, उन्हें हम साल में एक बार ऐसे होटल में खाना खिलाएं. लिहाजा, उन्होंने जीतू पटवारी के जरिए ये ख्वाइश पूरी की. पटवारी परिवार ने हेलेन केलर सामाजिक संस्था के बच्चों के लिए होटल सयाजी में पूल साइड पार्टी अरेंज की. उनके साथ करीब 50 बच्चे सयाजी होटल पहुंचे, जिन्हें जीतू पटवारी और रेणुका पटवारी ने उनकी पसंद के व्यंजन परोसे.

जीतू पटवारी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

श्रेय लेने से भी परहेज: इस पार्टी के दौरान जीतू पटवारी ने बताया कि, "हमारा परिवार दिव्यांग और विशेष बच्चों की इच्छा और आत्मिक शांति के लिए बीते कई सालों से ये आयोजन करता आ रहा है. यह सामान्य सी बात है, इसमें कुछ भी श्रेय लेने जैसा खास नहीं है." पार्टी के दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए. विशेष बच्चों को भोजन कराने के बाद जीतू पटवारी ने विधायक निधि से राऊ विधानसभा की बिसनावदा पंचायत को कचरा संग्रहण वाहन भेंट किया है.

जीतू पटवारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई होली

इंदौर। 5 दिन तक चलने वाले होली पर्व को हर कोई अपने अंदाज में मना रहा है. होली के अवसर पर तमाम राजनीतिक मिलन समारोह और फाग यात्राओं से अलग हटकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उन बच्चों के साथ होली मनाई, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. पटवारी ने इंदौर के होटल सयाजी में इन तमाम बच्चों के लिए पूल साइड पार्टी का भी आयोजन कराया था. इसमें पटवारी ने सपरिवार विशेष बच्चों को उनकी इच्छा के अनुसार पकवान परोसे.

स्पेशल बच्चों के साथ जीतू पटवारी की होली: जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका पटवारी हर साल गरीब और विशेष बच्चों को उनकी इच्छानुसार होटल में खाना खिलाते हैं. इस साल रेणुका पटवारी की इच्छा थी कि जो बच्चे फाइव स्टार होटल में खाना नहीं खा पाते हैं, उन्हें हम साल में एक बार ऐसे होटल में खाना खिलाएं. लिहाजा, उन्होंने जीतू पटवारी के जरिए ये ख्वाइश पूरी की. पटवारी परिवार ने हेलेन केलर सामाजिक संस्था के बच्चों के लिए होटल सयाजी में पूल साइड पार्टी अरेंज की. उनके साथ करीब 50 बच्चे सयाजी होटल पहुंचे, जिन्हें जीतू पटवारी और रेणुका पटवारी ने उनकी पसंद के व्यंजन परोसे.

जीतू पटवारी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

श्रेय लेने से भी परहेज: इस पार्टी के दौरान जीतू पटवारी ने बताया कि, "हमारा परिवार दिव्यांग और विशेष बच्चों की इच्छा और आत्मिक शांति के लिए बीते कई सालों से ये आयोजन करता आ रहा है. यह सामान्य सी बात है, इसमें कुछ भी श्रेय लेने जैसा खास नहीं है." पार्टी के दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए. विशेष बच्चों को भोजन कराने के बाद जीतू पटवारी ने विधायक निधि से राऊ विधानसभा की बिसनावदा पंचायत को कचरा संग्रहण वाहन भेंट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.