इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने सीएमएचओ पूर्णिमा डगरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में मीडिया के सामने पुनीत अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर पर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त से संबंधित आरोप लगाए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने ड्राइवर को भी चिन्हित कर लिया है और उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
तथ्यों की जा रही है जांच
मामले में आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उनकी काफी बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है और पूरे ही मामले में जो भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त में जुड़ा रहेगा. उन पर सख्त कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी. फिलहाल इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि जिस तरह से मीडिया के सामने आरोपी ने अलग-अलग लोगों के नाम लिए हैं, तो उसकी भी जांच की जा रही है और यदि पुलिसकर्मी इस पूरे मामले में दोषी मिले तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
"परिवार का remdesivir Black marketing से कोई लेने देना नहीं", जांच के निर्देश
आरोपी से पूछताछ करने पहुंचे आईजी
इंदौर विजय नगर पुलिस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा डगरिया के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान जब उसे कोर्ट में पेश किया गया था, तो उसने मीडिया के सामने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का जिक्र किया था. इसके बाद इस पूरे ही मामले में जमकर राजनीति भी शुरू हो गई, तो वही पुलिस अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में कर रही है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत को चिन्हित कर लिया है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. फिलहाल अब पुलिस इस पूरे मामले में उससे काफी बारिकी से पूछताछ करने में है. वहीं आईजी भी आरोपी से पूछताछ करने के लिए विजय नगर थाने पर पहुंची हैं.