ETV Bharat / state

Indore Crime News: मंदिर में महिला को सम्मोहित कर बदमाश नगदी व गहने लेकर फरार - महिला को सम्मोहित कर लूटा

इंदौर में एक मंदिर में बदमाश महिला को बातों में उलझाकर उसके गहने व नगदी लेकर फरार हो गया. महिला के अनुसार उसने बातों से इतना सम्मोहित कर लिया कि उसने गहने उतार कर उसे दे दिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर रही है.

Indore Crime News
मंदिर में महिला को सम्मोहित कर बदमाश नगदी व गहने लेकर फरार
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:58 AM IST

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंदिर में बैठी एक महिला को एक युवक ने झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. महिला को सम्मोहित कर बदमाश सोने-चांदी के गहने उतरवाकर फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिला प्रतिदिन की तरह पूजा करने के लिए मंदिर गई थी. जहां पर आए अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त दान करने की बात को लेकर महिला के सोने के गहने उतरवा लिए गए. जब तक महिला कुछ समझ पाती बदमाश फरार हो चुका था.

महिला को बातों में फंसाया : बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक फरियादी शोभा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने बताया कि वह मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए पहुंची थी. तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से पहुंचा. उसने खुद को भगवान का भक्त बताते हुए उसे बातों में उलझाया. इसके बाद बदमाश ने महिला से गुप्त दान करने की बात कही. उसने कहा कि वह भी समस्याओं से जूझ रहा है. ये समस्या तभी दूर हो सकती है जब सोने के गहने पर कुछ नगद रुपए रखकर मंदिर को दान करूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी चेक कर रही पुलिस : बदमाश ने महिला को बातों में उलझाकर सोने की चूड़ियां हाथों में से उतरवा ली. इसके बाद चूड़ियों पर कुछ नगद राशि रखने को कहा. महिला ने वैसा ही किया. जब तक महिला कुछ समझ पाती, वह सोने की चूड़ियां लेकर भागने लगा. महिला ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर अपनी मोटरसाइकिल उठाकर भाग गया. शिकायत पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां जुटाने में लगी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर आने वालों से बदमाश की जानकारी ली. लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा.

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंदिर में बैठी एक महिला को एक युवक ने झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. महिला को सम्मोहित कर बदमाश सोने-चांदी के गहने उतरवाकर फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिला प्रतिदिन की तरह पूजा करने के लिए मंदिर गई थी. जहां पर आए अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त दान करने की बात को लेकर महिला के सोने के गहने उतरवा लिए गए. जब तक महिला कुछ समझ पाती बदमाश फरार हो चुका था.

महिला को बातों में फंसाया : बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक फरियादी शोभा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने बताया कि वह मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए पहुंची थी. तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से पहुंचा. उसने खुद को भगवान का भक्त बताते हुए उसे बातों में उलझाया. इसके बाद बदमाश ने महिला से गुप्त दान करने की बात कही. उसने कहा कि वह भी समस्याओं से जूझ रहा है. ये समस्या तभी दूर हो सकती है जब सोने के गहने पर कुछ नगद रुपए रखकर मंदिर को दान करूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी चेक कर रही पुलिस : बदमाश ने महिला को बातों में उलझाकर सोने की चूड़ियां हाथों में से उतरवा ली. इसके बाद चूड़ियों पर कुछ नगद राशि रखने को कहा. महिला ने वैसा ही किया. जब तक महिला कुछ समझ पाती, वह सोने की चूड़ियां लेकर भागने लगा. महिला ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर अपनी मोटरसाइकिल उठाकर भाग गया. शिकायत पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां जुटाने में लगी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर आने वालों से बदमाश की जानकारी ली. लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.