ETV Bharat / state

इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिशन के चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर रितेश इनानी निर्वाचित

इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिशन के चुनाव परिणाम बुधवार देर रात घोषित किए गए. इसमें अध्यक्ष पद पर रितेश इनानी निर्वाचित हुए हैं. सचिव पद भूवन गौतम और उपाध्यक्ष पद पर यशपाल राठौर चुने गए.

Bar Association election results declared
इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिशन के चुनाव परिणाम घोषित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:32 AM IST

इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम पर अधिवक्ताओं के साथ ही शहरवासियों की नजरें थीं. इसमें सचिव, अध्यक्ष और कार्यकारिणी के लिए कई वरिष्ठ अधिवक्ता चुने गए हैं. देर रात तक मतपत्रों की गिनती चलती रही. उसके बाद देर रात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की स्थिति स्पष्ट हुई. बता दें कि 9 पदों के प्रत्याशियों की चुनावी तस्वीर चुनावी परिणाम साफ होने के बाद स्पष्ट हो गई. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.

सचिव भुवन गौतम व उपाध्यक्ष यशपाल राठौर : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद रितेश ईनानी चुने गए. सचिव पद भुवन गौतम और उपाध्यक्ष पद पर यशपाल राठौर चुने गए. इसी के साथ ही सह सचिव पद के लिए शशांक शर्मा चुने गए तो वही कार्यकारिणी पदों के लिए तेजस व्यास, अरुण सिंह, चौहान, धर्मेंद्र साहू, विशाल सोनी और प्रभात पांडे निर्वाचित हुए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह बैस थे. इंदौर हाई कोर्ट बार के चुनाव में अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

देर रात तक चली काउंटिंग : हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को सुबह शुरू हुआ. अधिवक्ताओं ने उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया. उसके बाद देर रात तक काउंटिंग चलती रही. कुल 1807 मत में से 1307 मत डाले गए और उन्हीं के आधार पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव और कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ. बता दें कि इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव काफी अहम होता है और इसमें इंदौर शहर के कई लोगों की निगाह टिकी रहती है.

इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम पर अधिवक्ताओं के साथ ही शहरवासियों की नजरें थीं. इसमें सचिव, अध्यक्ष और कार्यकारिणी के लिए कई वरिष्ठ अधिवक्ता चुने गए हैं. देर रात तक मतपत्रों की गिनती चलती रही. उसके बाद देर रात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की स्थिति स्पष्ट हुई. बता दें कि 9 पदों के प्रत्याशियों की चुनावी तस्वीर चुनावी परिणाम साफ होने के बाद स्पष्ट हो गई. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.

सचिव भुवन गौतम व उपाध्यक्ष यशपाल राठौर : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद रितेश ईनानी चुने गए. सचिव पद भुवन गौतम और उपाध्यक्ष पद पर यशपाल राठौर चुने गए. इसी के साथ ही सह सचिव पद के लिए शशांक शर्मा चुने गए तो वही कार्यकारिणी पदों के लिए तेजस व्यास, अरुण सिंह, चौहान, धर्मेंद्र साहू, विशाल सोनी और प्रभात पांडे निर्वाचित हुए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह बैस थे. इंदौर हाई कोर्ट बार के चुनाव में अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

देर रात तक चली काउंटिंग : हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को सुबह शुरू हुआ. अधिवक्ताओं ने उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया. उसके बाद देर रात तक काउंटिंग चलती रही. कुल 1807 मत में से 1307 मत डाले गए और उन्हीं के आधार पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव और कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ. बता दें कि इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव काफी अहम होता है और इसमें इंदौर शहर के कई लोगों की निगाह टिकी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.