इंदौर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वकीलों ने उत्साह से भाग लिया. देर रात तक वोटिंग चलती रही. इसके बाद काउंटिंग की गई. अध्यक्ष पद पर सूरज शर्मा निर्वाचित हुए तो वहीं उपाध्यक्ष , सचिव और सचिव पद पर भी वरिष्ठ वकील चुने गए. इसी तरह से कार्यकारणी के भी चुनाव संपन्न हुए.
खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों का अधिग्रहण शुरू, देशभर में मौजूद प्रापर्टी की होगी जांच
सभी पदों पर कड़े मुकाबाले : बता दें कि इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव प्रतिष्ठा से संबंधित रहता है और कई वरिष्ठ वकील इस बार एसोसिएशन के चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करते हैं. काफी कशमकश भरे चुनाव में सूरज शर्मा ने इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वरिष्ठ वकीलों ने चुनाव मैदान में उतर कर मुकाबले को काफी रोचक भी कर दिया था. Indore High Court, Indore Bar Association, Bar Association election result, Suraj Sharma elected president