इंदौर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इंदौर में एक बड़े स्वास्थ्य शिविर की तैयारी की है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अब इंदौर को स्वस्थ बनाने को लेकर अग्रसर होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक को लेकर एक बड़े कॉन्फ्रेंस के साथ ही शिविर भी लगेगा.'' इसको लेकर पूरी जानकारी दी तो वही इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर आड़े हाथों लिया.
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित करेगी भाजपा: इंदौर देश के सबसे साफ शहरों में शामिल है इसको लेकर कई तरह के आयोजन इंदौर में हो रहे हैं. वहीं आने वाले दिनों में इंदौर को स्वच्छता के साथ अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नंबर वन बनाने के लिए एक अलग तरह का प्रयोग बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा किया जा रहा है. इस कड़ी में विधानसभा दो और तीन में भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य के दूत बनेंगे और प्रत्येक घर पर जाकर घर के सदस्यों की संख्या लेने के साथ ही उनका स्वास्थ्य संबंधी किस तरह की परेशानियां है इसकी जानकारी एकत्रित करेंगे.
निशुल्क किया जाएगा इलाज: वहीं, जानकारी इकट्ठा करने के बाद मरीज को किस तरह की चिकित्सा देना है, इसको लेकर उनका इलाज निशुल्क किया जाएगा.इस इलाज में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक के साथ ही यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा और योग भी शामिल रहेगा. वहीं आने वाले दिनों में इसी को लेकर एक विश्व विख्यात डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस भी इंदौर में होगी. साथ ही इस कांफ्रेंस में जहां विशेष डॉक्टर मौजूद रहेंगे. सर्जरी को लेकर भी डॉक्टर के द्वारा इस कांफ्रेंस में जानकारी दी जाएगी और गंभीर व्यक्ति को इलाज की जरूरत है कि उसे कॉन्फ्रेंस में निशुल्क उसे व्यक्ति का इलाज भी किया जाएगा.
मोदी को इंदौर की और से बड़ा गिफ्ट: फिलहाल पहली बार इंदौर में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है और यह सब आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदौर की और से एक बड़ा गिफ्ट भी रहेगा. अभी तक इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है लेकिन पहली बार इंदौर स्वास्थ्य के रूप में उभर कर सामने आएगा और उसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा.
Also Read: |
कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा कि ''कमलनाथ आईफा अवार्ड करते हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी शहर के हित को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है.'' फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह से इंदौर में कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने तैयार की है उसको देखते हुए देशभर में कई तरह के आयोजन होने हैं.