इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए हुए रतलाम,नीमच,मंदसौर के तकरीबन 47 उद्योगपतियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं जब उद्योगपति वहां पर पहुंचे तो उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने दिया और इसी के बाद ही उघोगपतियों ने जमकर हंगामा किया.(Industrialists created ruckus at the venue)
शिवराज सिंह के माफी मांगने के बावजूद दोबारा हुई गलतीः प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों ने कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने के आरोप लगाकर हंगामा किया था. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच पर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी थी. यह भी आश्वासन दिया गया था कि दोबारा इस तरह की गलती नहीं दोहराई जाएगी. इसके बावजूद आज जब इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ तो पहले ही दिन रतलाम नीमच, मंदसौर सहित अन्य जगहों से आए 47 से अधिक उद्योगपतियों को कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर आए उद्योगपतियों ने जमकर हंगामा किया. (Despite shivraj apology mistake happened again)
PM मोदी ने गढ़ा नया स्लोगन, MP अजब है गजब है और सजग भी, अडानी, फोर्ड़ समेत MNC's करेंगी निवेश
उद्योगपतियों ने लगाए रजिस्ट्रेशन फीस लेने के आरोपः जिन उघोगपतियों अंदर प्रवेश नहीं दिया गया उनमें अधिकतर रतलाम, मंदसौर नीमच के थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2000, 5000 और 6000 से अधिक रुपए भी लिए थे और उसके बाद रजिस्ट्रेशन किया गया था. इसके बाद जब आज यहां पर आए तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. साथ ही जिन लोगों ने इन्हें इनवाइट किया था वह लोग इनके फोन भी नहीं उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री से मीटिंग करवाने की भी बात इन उद्योगपतियों से कही गई थी, लेकिन जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया उसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भाग लेने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी उद्योगपति आए हुए हैं और जिस तरह से आसपास के जिलों के उद्योगपतियों ने आकार कार्यक्रम स्थल पर हंगामा किया है और आरोप लगाए इससे मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न भी उठ रहे हैं. (Industrialists accused of taking registration fees)