इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में गैस टंकी के रिसाव के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया है. चाय बनाने के लिए युवती ने जैसे ही गैस ऑन किया तभी धमाका हो गया. इस पूरे घटनाक्रम में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. धमाका इतना भीषण था कि घर का सामान टूट फूट गया, यहां तक कि दरवाजे भी उखड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे ही मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
गैस टंकी में हुआ विस्फोट: पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, खजराना थाना क्षेत्र के सांई कृपा कॉलोनी में गैस टंकी रिसाव के कारण एक बड़ा घटना हो गई. कॉलोनी के एक घर में अचानक से गैस की टंकी में रिसाव होने लगा. इसी दौरान घर में मौजूद युवती जब चाय बनाने के लिए किचन में गई तो अचानक से धमाका हो गया. धमाका होने के कारण छत पर लगे पंखे से लेकर अन्य सामान में भारी नुकसान हुआ और पूरे घर में अफरा तफरी मच गई.
Also Read: |
हादसे में युवती हुई घायल: इस हादसे में युवती घायल हुई है, जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि ''पूरे ही मामले में गैस रिसाव के कारण घटनाक्रम हुआ है. वहीं, घायल युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.'' इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.