इंदौर। मंत्री ऊषा ठाकुर के बयान के बाद मध्यप्रदेश के सभी गरबा पंडालों में आईडी चेकिंग की जा रही है. वहीं बजरंग दल ने पिछले दिनों गैर हिंदू युवकों को यह चेतावनी दी थी कि वह गरबा पंडालों में नजर आए अगर तो आएंगे दो पैरों पर लेकिन 4 कंधों पर जाएंगे. उसके बाद से बजरंग दल लगातार विभिन्न गरबा स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब आयोजकों द्वारा भी आईडी कार्ड देकर गरबा पंडालों में घुसने की अनुमति दी जा रही है. वहीं आज बजरंग दल ने एक और गैर हिंदू युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. bajrang dal gave warning entry of muslims in garba
शहर में चेकिंग अभियान चलाकर बजरंग दल ने अभी तक 7 गैर हिन्दू युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं आज रावजी बाजार क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेकिंग अभियान चलाया और एक गैर हिन्दू युवक को पकड़ा है. बजरंग दल के विभाग सयोजक तन्नू शर्मा के मुताबिक लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अब गरबा पांडाल के आयोजक भी सतर्क नजर आ रहे हैं और खुद के द्वारा ही आईडी कार्ड दिखाकर प्रवेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एक नजारा सामने आया इंदौर में मौजूद एक आयोजक द्वारा अपने गरबा पंडाल में प्रवेश से पहले आईडी कार्ड दिखाकर ही लोग अंदर जा रहे हैं. जिनके पास आईडी कार्ड नहीं है उन्हें गेट से ही रवाना कर दिया जा रहा है. बकायदा पूरे कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न गरबा पांडाल पर आयोजक ने कार्यकर्ताओं को लगा रखा है और जो भी संदिग्ध युवक गरबा पांडाल में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसका सबसे पहले आईडी कार्ड देखा जाता है.
बीते दिन भी पकड़े गए थे गैर हिंदू युवक: बता दें बीते दिन इंदौर में कुछ युवकों को गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया था. हाल ही में चेतावनी दी गई थी कि, गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश ना करें, लेकिन उसके बाद भी कई क्षेत्रों में लगातार गैर हिंदू प्रवेश कर रहे हैं. बीती देर रात बजरंग दल ने विभिन्न पंडालों में चेकिंग अभियान चलाया और कई जगह पर गैर हिंदू युवक गरबा पंडालों में प्रवेश करते हुए मिले थे. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया. लगातार लव जिहाद की घटनाओं को बढ़ने को देखते हुए इंदौर के बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा ने पिछले दिनों गैर हिंदू युवकों को यह चेतावनी दी थी कि, वह गरबा पंडालों से दूर रहें. उसके बाद भी कई क्षेत्रों में गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश करते हुए मिले. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर चेकिंग की और पकड़े गए युवकों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम हिंदू बताया, लेकिन जब आईडी कार्ड दिखाने की बात कही, तो वह घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आज भी बजरंग दल ने एक गैर हिंदू युवक को पकड़ा है.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का मामले में कहना है कि कुछ जगह पर छुटपुट घटनाएं सामने आई है. उन युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है, लेकिन जिस तरह से शहर में नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. उसको लेकर पुलिस अलर्ट है और विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया हुआ है. साथ ही जहां पर भी इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है. वहां पर आपसी सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है. (MP Organizing Garba in Navratri ) (Indore Garba Pandal) (Muslim youth caught in Indore Garba pandal) (bajrang dal gave warning entry of muslims in garba) (indore garba pandal, indore news)