इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोने-चांदी के गहने चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी बिहार के भागलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शहर के कई थाना क्षेत्रों में ये ठगी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. क्राइम ब्रांच आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार बिहार के भागलपुर की गैंग के दो सदस्य बमबम शाह और संतोष का नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी शहर मे कई दिनों से सक्रिय थे.
कई इलाकों में की वारदात : इन बदमाशों ने इंदौर के जूनी, अन्नपूर्णा थाना और लसूड़िया क्षेत्र में बर्तन और सोने चांदी के आभूषण को चमकाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.आरोपी इतने शातिर हैं कि पहले बर्तन चमकाने का बताकर घर में दाखिल होते थे. फिर फरियादी को सोने-चांदी के आभूषण को भी नया करने का दावा करते थे. आरोपियों के पास से बर्तन चमकाने के पाउडर सहित कुछ माल भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं क्राइम ब्रांच को यह भी अंदेशा है कि बिहार की यह गैंग इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी सक्रिय हो सकती है, जहां अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
अन्य जिलों की पुलिस को सचेत किया : इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के फोटो व अन्य जानकारी अन्य जिलों की पुलिस से शेयर की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी इंदौर शहर में होटल में रहते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद उसी होटल में चले जाते थे. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ और वारदातों को बदमाशों के द्वारा कबूल किया जा सकता है. आरोपी देश के विभिन्न शहरों में सक्रिय थे. एक शहर में 15 दिन ठहरते थे और वारदातों को अंजाम देकर दूसरे शहर में चले जाते थे. इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.