ETV Bharat / state

रूठे सत्यनारायण सत्तन ने दी BJP को राहत, दीपक जोशी को नसीहत, पिता की तस्वीर लेकर कांग्रेस मुख्यालय क्यों गए

भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने कांग्रेस नेता दीपक जोशी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दीपक जोशी पर कैलाश जोशी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता की तस्वीर लेकर कांग्रेस में नहीं जाना था. बता दें कि सत्तन भी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं लेकिन उनके इस बयान से बीजेपी नेताओं ने राहत की सांस ली है.

Deepak Joshi insulted Kailash Joshi
दीपक जोशी पर बरसे सत्यनारायण सत्तन
author img

By

Published : May 13, 2023, 7:48 AM IST

Updated : May 13, 2023, 8:12 AM IST

दीपक जोशी पर बरसे सत्यनारायणो सत्तन

इंदौर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर जहां भाजपा में खासी बेचैनी है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अब दीपक जोशी के कारनामों को लेकर निशाना साध रहे हैं. इस क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण सत्तन ने दीपक जोशी पर अपने पिता कैलाश जोशी का अपमान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि सत्यनारायण सत्तन ने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी ही पार्टी पर अनुभवी लोगों को दरकिनार करने को लेकर तंज किया था.

भाजपा में कैलाश जोशी का योगदान अहम: इंदौर में सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि दीपक जोशी जहां भी गए हैं, यह उनका मत है. लेकिन कैलाश जोशी ने जिस तरीके से भाजपा को संगठित करके खड़ा किया वह पार्टी के लिए कभी ना भूलने वाला योगदान है. उन्होंने कहा दीपक जोशी खुद कांग्रेस में गए, यहां तक तो ठीक है लेकिन उनकी तस्वीर साथ में लेकर जाना यह नाजायज है. उन्हें पिता की तस्वीर लेकर नहीं जाना था.

दीपक ने किया कैलाश जोशी का अपमान: कैलाश जोशी के योगदान को याद करते हुए सत्यनारायण ने कहा ''भाजपा में कैलाश जोशी का स्थान कोई नहीं भर सकता, इसलिए दीपक जोशी को यह अधिकार भी नहीं था.कैलाश जोशी भाजपा में हमारे मार्गदर्शक थे उनका स्थान कोई नहीं ले सकता. लेकिन जिस प्रकार दीपक जोशी कांग्रेश में शामिल होते वक्त उनकी तस्वीर लेकर पहुंचे यह बड़ा अपमान जनक और नाजायज था.'' गौरतलब है भाजपा के नेता रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि माना जा रहा था कि दीपक जोशी के अलावा खुद सत्यनारायण सत्तन और भंवर सिंह शेखावत भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्या मान गए हैं सत्तन: हाल ही में भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर सरकार और सत्ता के प्रति नाराजगी जताने वाले राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन को हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल तलब किया गया था. इसके बाद उनकी नाराजगी दूर हो सकी है. इस मुद्दे पर सत्तन ने कहा ''हम सरकार से जो चाहते थे उसका समाधान हो गया है और सरकार ने उपेक्षा के खिलाफ अपेक्षा को स्वीकार कर लिया है. उसी के परिणाम स्वरूप अब मेरी सक्रियता भी नजर आ रही है. सरकार से कोई गिला शिकवा नहीं है. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं और यह सब परिवार में चलता रहता है.''

दीपक जोशी पर बरसे सत्यनारायणो सत्तन

इंदौर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर जहां भाजपा में खासी बेचैनी है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अब दीपक जोशी के कारनामों को लेकर निशाना साध रहे हैं. इस क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण सत्तन ने दीपक जोशी पर अपने पिता कैलाश जोशी का अपमान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि सत्यनारायण सत्तन ने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी ही पार्टी पर अनुभवी लोगों को दरकिनार करने को लेकर तंज किया था.

भाजपा में कैलाश जोशी का योगदान अहम: इंदौर में सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि दीपक जोशी जहां भी गए हैं, यह उनका मत है. लेकिन कैलाश जोशी ने जिस तरीके से भाजपा को संगठित करके खड़ा किया वह पार्टी के लिए कभी ना भूलने वाला योगदान है. उन्होंने कहा दीपक जोशी खुद कांग्रेस में गए, यहां तक तो ठीक है लेकिन उनकी तस्वीर साथ में लेकर जाना यह नाजायज है. उन्हें पिता की तस्वीर लेकर नहीं जाना था.

दीपक ने किया कैलाश जोशी का अपमान: कैलाश जोशी के योगदान को याद करते हुए सत्यनारायण ने कहा ''भाजपा में कैलाश जोशी का स्थान कोई नहीं भर सकता, इसलिए दीपक जोशी को यह अधिकार भी नहीं था.कैलाश जोशी भाजपा में हमारे मार्गदर्शक थे उनका स्थान कोई नहीं ले सकता. लेकिन जिस प्रकार दीपक जोशी कांग्रेश में शामिल होते वक्त उनकी तस्वीर लेकर पहुंचे यह बड़ा अपमान जनक और नाजायज था.'' गौरतलब है भाजपा के नेता रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि माना जा रहा था कि दीपक जोशी के अलावा खुद सत्यनारायण सत्तन और भंवर सिंह शेखावत भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्या मान गए हैं सत्तन: हाल ही में भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर सरकार और सत्ता के प्रति नाराजगी जताने वाले राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन को हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल तलब किया गया था. इसके बाद उनकी नाराजगी दूर हो सकी है. इस मुद्दे पर सत्तन ने कहा ''हम सरकार से जो चाहते थे उसका समाधान हो गया है और सरकार ने उपेक्षा के खिलाफ अपेक्षा को स्वीकार कर लिया है. उसी के परिणाम स्वरूप अब मेरी सक्रियता भी नजर आ रही है. सरकार से कोई गिला शिकवा नहीं है. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं और यह सब परिवार में चलता रहता है.''

Last Updated : May 13, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.