इंदौर। डीआरआई (DRI) इंदौर ने सोने की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 5 किलो सोना भी मिला. DRI इंदौर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुंबई से भोपाल तक सोने की अवैध तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को रोका, जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सोना मिला. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
सूचना के आधार पर DRI की कार्रवाई
DRI इंदौर को खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन व्यक्ति मुंबई से भोपाल भारी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद DRI अधिकारियों ने 3-4 जुलाई की मध्यरात्रि लंबी दूरी तक कार का पीछा किया. आखिरकार DRI इंदौर जोनल यूनिट और भोपाल क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने संदिग्ध वाहन को इंदौर-भोपाल बाईपास पर मांगलिया के पास रोक लिया. इस दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में सोना मिला.
सिंगरौलीः पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
2.2 करोड़ का 5 किलो सोना जब्त
बताया जा रहा है कि DRI की टीम मुंबई से ही सूचना के आधार पर जांच में जुटी हुई थी. सूचना के आधार पर 5 किलो वजन की आठ सोने की छड़ें बरामद की गईं. आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. आरोपियों ने बताया कि मुंबई में पैसों की डिलीवरी के बाद उन्होंने सोना लिया और उसके बाद भोपाल की ओर रवाना हुए. लेकिन आरोपियों के भोपाल पहुंचने से पहले ही डीआरआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 2.2 करोड़ बताई जा रही है.
साल में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
इस साल डीआरआई की टीम ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 36.98 किलो तस्करी का सोना जब्त किया है. सोने के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की जब्ती के अलावा 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले में DRI टीम गंभीरता से जांच कर रही है, कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.