ETV Bharat / state

इंदौर जिला जेल में हड़कंप, जेल प्रहरी की मौत के बाद खौफ - इंदौर में कोरोना

इंदौर जिला जेल में पदस्थ जेल प्रहरी की कोरोना से मौत हो गई है. प्रहरी की मौत के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. प्रहरी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. और संपर्क में सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है.

indore district jail guard died due to corona
इंदौर जिला जेल प्रहरी की कोरोना से मौत, जेल में हड़कंप
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:42 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच इंदौर की जिला जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. एहतियात के तौर पर अब जिला जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की जा रही है. वहीं प्रहरी के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट भी किया जा रहा है.

जिला जेल में फैला कोरोना
बता दें. इंदौर जिला जेल के मुख्य प्रहरी दिलेर की 22 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में कुछ दिन इलाज के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. लेकिन 30 अप्रैल को फिर प्रहरी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें सुपर स्लेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रहरी दिलेर खां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल की दो महिला प्रहरी संगीता मरावी, दीपू खटीक और मुख्य प्रहरी मनोहर सिंह को भी कोरोना था. फिलहाल तीनों की हालत ठीक है और उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उधर, सेंट्रल जेल में भी एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अन्य बंदियों को उससे दूर रखा गया है.

कोरोना संक्रमण से जेल में संकट, पैरोल पर रिहा किए जा रहे कैदी

उप-जेल में भी संक्रमित हुए कैदी-कर्मचारी

इंदौर की जेलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों ही सांवेर, देपालपुर और महू उप-जेल में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी. इस दौरान कई बंदियों के साथ जेल के कई कर्मचारी भी संक्रमित हुए थे. फिलहाल उन सभी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. कुछ को आइसोलेट भी किया गया है. बता दें, पिछले दिनों गृहमंत्री ने जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने के आदेश दिए थे. लगातार जेल प्रबंधक सूची बनाकर कई बंदियों को पैरोल पर छोड़ भी रहा है.

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच इंदौर की जिला जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. एहतियात के तौर पर अब जिला जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की जा रही है. वहीं प्रहरी के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट भी किया जा रहा है.

जिला जेल में फैला कोरोना
बता दें. इंदौर जिला जेल के मुख्य प्रहरी दिलेर की 22 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में कुछ दिन इलाज के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. लेकिन 30 अप्रैल को फिर प्रहरी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें सुपर स्लेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रहरी दिलेर खां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल की दो महिला प्रहरी संगीता मरावी, दीपू खटीक और मुख्य प्रहरी मनोहर सिंह को भी कोरोना था. फिलहाल तीनों की हालत ठीक है और उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उधर, सेंट्रल जेल में भी एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अन्य बंदियों को उससे दूर रखा गया है.

कोरोना संक्रमण से जेल में संकट, पैरोल पर रिहा किए जा रहे कैदी

उप-जेल में भी संक्रमित हुए कैदी-कर्मचारी

इंदौर की जेलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों ही सांवेर, देपालपुर और महू उप-जेल में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी. इस दौरान कई बंदियों के साथ जेल के कई कर्मचारी भी संक्रमित हुए थे. फिलहाल उन सभी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. कुछ को आइसोलेट भी किया गया है. बता दें, पिछले दिनों गृहमंत्री ने जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने के आदेश दिए थे. लगातार जेल प्रबंधक सूची बनाकर कई बंदियों को पैरोल पर छोड़ भी रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.