इंदौर। अपनी परिचित महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरक्षक को पकड़ने के लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. महिला थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए इनाम का ऐलान किया गया है. पहचान के लिए उसके पोस्टर भी चौक-चौराहे पर चस्पा किए गए हैं. पुलिस इसके आधार पर फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लेने का दावा कर रही है.
पति को झूठे केस में फंसाने का दबाव डाला : इंदौर निवासी विवाहित महिला से सोशल मीडिया के जरिए दूर के ही रिश्तेदार पुलिस आरक्षक अनिरुद्ध राठौर ने दोस्ती बढ़ा ली. लगातार बात करने के बाद पति को अफीम तस्करी के झूठे केस में फंसाकर उस पर मिलने का दबाव बनाया. फिर वैष्णो देवी के दर्शन के नाम पर उसे अपने साथ जम्मू के कटड़ा ले गया. वहां धोखे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. इसके बाद शुरू हुआ वह दुश्चक्र, जिसमें महिला फंसी तो निकल ही नहीं पाई.
MP Shivpuri युवती ने लगाए परियोजना अधिकारी पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
वीडियो कॉल के जरिए प्रताड़ना : आपत्तिजनक फोटो दिखाकर अनिरुद्ध ने महिला को होटल ले जाकर रेप किया. उसने धमकी दी कि अगर महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो उसका जीना मुश्किल कर देगा. वह जब चाहे तब महिला को बुलाता और उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता. उसे कदर प्रताड़ित करता कि पति के साथ होने पर फोन चालू कराकर उनकी बातें सुनता. अपनी मर्जी के कपड़े पहनने के लिए कहता. अनिरुद्ध वीडियो कॉल पर भी अश्लील हरकतें करता था.
मुख्यमंत्री-गृह मंत्री से गुहार : मामला हद से गुजरने पर पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में शिकायत की. जहां आरक्षक अनिरुद्ध राठौर पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया. लेकिन वह गिरफ्तारी से पहले ही भाग निकला. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला कोर्ट के बाद हाई कोर्ट में भी जमानत आवेदन पेश किया था. लेकिन पीड़िता की तरफ से आपत्ति लेने के कारण जमानत मंजूर नहीं हो सकी. अब पीड़िता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से आरोपी की बर्खास्तगी की मांग कर रही है.
Damoh Natwarlal Arrest: एसपी को शादी का कार्ड भेजकर फंसा नटवरलाल, कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग : विदिशा में लटेरी के मुरवास थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात से आक्रोशित संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सिरोंज चौराहे पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को कड़ी सजा के साथ उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. करीब 3 घंटे तक चले प्रदर्शन और चक्काजाम के कारण स्कूली बस सहित ट्रैफिक में फंसे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आखिरकार एसडीएम हर्षल चौधरी की समझाइश और आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका.