ETV Bharat / state

Indore Crime News: CISF जवान के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, जांच में जुटी पुलिस - महिला थाना पलासिया क्षेत्र में दहेज का मामला

इंदौर में महिलाओं से संबंधित घेरलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के महिला थाना पलासिया क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां एक पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला का पति हैदराबाद में CISF में पोस्टेड है.

Mahila Thana Palasia
महिला थाना पलासिया
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:51 PM IST

पीड़ित पत्नी ने CISF जवान के खिलाफ कराया दहेज का मामला दर्ज

इंदौर। शहर के महिला थाना पलासिया क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति के खिलाफ दहेज सहित विभिन्न मामलों में शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महिला का पति हैदराबाद में सीआईएसएफ में पोस्टेड है. उसकी शादी महाराष्ट्र में रहने वाले एक युवक से रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा. पति के द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी.

पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित: जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसको घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी माता-पिता को दी. पीड़िता के माता-पिता ने पूरे मामले में पति को समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी वह लगातार परेशान करता रहा और इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने पति सागर पवार के खिलाफ दहेज के साथ ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2018 में महाराष्ट्र के रहने वाले सागर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही सागर प्रताड़ित करने लगा था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस: पलासिया महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि,"घेरलू हिंसा का मामला है, जिसमें दहेज, मारपीट और छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. पति और पत्नी को थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई है. साथ ही अपने तरफ से समझाइश भी दी गई, लेकिन पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर दी है. उसने कहा कि मैं सेफ नहीं हूं. मुझे 5 लाख रुपये लाने को कहा जाता है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है."

पीड़ित पत्नी ने CISF जवान के खिलाफ कराया दहेज का मामला दर्ज

इंदौर। शहर के महिला थाना पलासिया क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति के खिलाफ दहेज सहित विभिन्न मामलों में शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महिला का पति हैदराबाद में सीआईएसएफ में पोस्टेड है. उसकी शादी महाराष्ट्र में रहने वाले एक युवक से रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा. पति के द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी.

पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित: जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसको घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी माता-पिता को दी. पीड़िता के माता-पिता ने पूरे मामले में पति को समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी वह लगातार परेशान करता रहा और इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने पति सागर पवार के खिलाफ दहेज के साथ ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2018 में महाराष्ट्र के रहने वाले सागर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही सागर प्रताड़ित करने लगा था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस: पलासिया महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि,"घेरलू हिंसा का मामला है, जिसमें दहेज, मारपीट और छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. पति और पत्नी को थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई है. साथ ही अपने तरफ से समझाइश भी दी गई, लेकिन पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर दी है. उसने कहा कि मैं सेफ नहीं हूं. मुझे 5 लाख रुपये लाने को कहा जाता है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.