इंदौर। शहर के महिला थाना पलासिया क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति के खिलाफ दहेज सहित विभिन्न मामलों में शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महिला का पति हैदराबाद में सीआईएसएफ में पोस्टेड है. उसकी शादी महाराष्ट्र में रहने वाले एक युवक से रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा. पति के द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी.
पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित: जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसको घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी माता-पिता को दी. पीड़िता के माता-पिता ने पूरे मामले में पति को समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी वह लगातार परेशान करता रहा और इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने पति सागर पवार के खिलाफ दहेज के साथ ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2018 में महाराष्ट्र के रहने वाले सागर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही सागर प्रताड़ित करने लगा था.
जांच में जुटी पुलिस: पलासिया महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि,"घेरलू हिंसा का मामला है, जिसमें दहेज, मारपीट और छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. पति और पत्नी को थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई है. साथ ही अपने तरफ से समझाइश भी दी गई, लेकिन पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर दी है. उसने कहा कि मैं सेफ नहीं हूं. मुझे 5 लाख रुपये लाने को कहा जाता है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है."