ETV Bharat / state

Indore News: पार्टी के दौरान ट्रांसपोर्ट संचालक की करंट लगने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:24 PM IST

इंदौर में पार्टी के दौरान ट्रांसपोर्ट संचालक की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने अन्य दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है और उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है.

transport operator died due to electrocution
ट्रांसपोर्ट संचालक की करंट लगने से हुई मौत

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में 3 दोस्त पार्टी मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान एक दोस्त की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजन इस पूरे मामले में साथ में गए दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग कर रहे हैं. इंदौर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट संचालक लवेश अपने अन्य दोस्तों के साथ क्षेत्र में ही मौजूद अपने एक मित्र कुलदीप के वहां पर पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान तीनों दोस्तों ने वहां पर पार्टी मनाई और उसके बाद लवेश वहीं पर बनी एक दीवार से सटकर खड़ा हो गया, लेकिन अचानक थोड़ी देर बाद वह दीवार के सहारे से ही वह गिर गया.

करंट लगने से ट्रांसपोर्ट संचालक से हुई मौत: कुलदीप को जैसे ही लवेश के अचानक गिरने की जानकारी लगी तो उसने तुरंत एंबुलेंस सहित अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने पूरे ही मामले में युवक को मृत बताकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. थाना लसुड़िया के जांच अधिकारी नाथू सिंह यादव ने कहा कि "युवक की करंट लगने से मौत हुई है, लेकिन पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जिसके चलते युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तो वही रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है."

ये भी पढ़ें :-

इंदौर ऑनलाइन ठगी का मामला: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक से ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग युवक ने पिछले दिनों द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत की कि उसने ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से एक घड़ी और स्पीकर बुक करने की कोशिश की. इस दौरान संबंधित लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो कुछ पर्सनल डिटेल मांगी गई. जब उसने पर्सनल डिटेल को उस लिंक पर डाला तो एक ओटीपी आया. ओटीपी को जब संबंधित लिंक पर डाला गया तो अचानक से बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये किस्तों में कट गए. इसके बाद उसने तुरंत पूरे मामले की जानकारी बैंक को दी. बैंक से अपने अकाउंट को सीज करवाने के साथ ही पूरे मामले की सूचना द्वारकापुरी पुलिस को भी दी गई. द्वारकापुरी पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में 3 दोस्त पार्टी मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान एक दोस्त की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजन इस पूरे मामले में साथ में गए दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग कर रहे हैं. इंदौर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट संचालक लवेश अपने अन्य दोस्तों के साथ क्षेत्र में ही मौजूद अपने एक मित्र कुलदीप के वहां पर पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान तीनों दोस्तों ने वहां पर पार्टी मनाई और उसके बाद लवेश वहीं पर बनी एक दीवार से सटकर खड़ा हो गया, लेकिन अचानक थोड़ी देर बाद वह दीवार के सहारे से ही वह गिर गया.

करंट लगने से ट्रांसपोर्ट संचालक से हुई मौत: कुलदीप को जैसे ही लवेश के अचानक गिरने की जानकारी लगी तो उसने तुरंत एंबुलेंस सहित अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने पूरे ही मामले में युवक को मृत बताकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. थाना लसुड़िया के जांच अधिकारी नाथू सिंह यादव ने कहा कि "युवक की करंट लगने से मौत हुई है, लेकिन पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जिसके चलते युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तो वही रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है."

ये भी पढ़ें :-

इंदौर ऑनलाइन ठगी का मामला: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक से ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग युवक ने पिछले दिनों द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत की कि उसने ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से एक घड़ी और स्पीकर बुक करने की कोशिश की. इस दौरान संबंधित लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो कुछ पर्सनल डिटेल मांगी गई. जब उसने पर्सनल डिटेल को उस लिंक पर डाला तो एक ओटीपी आया. ओटीपी को जब संबंधित लिंक पर डाला गया तो अचानक से बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये किस्तों में कट गए. इसके बाद उसने तुरंत पूरे मामले की जानकारी बैंक को दी. बैंक से अपने अकाउंट को सीज करवाने के साथ ही पूरे मामले की सूचना द्वारकापुरी पुलिस को भी दी गई. द्वारकापुरी पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.