इंदौर। घर में काम करने वाली नौकरानी और मेड भी अब चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे रही हैं. इंदौर में ऐसी ही एक घटना के चलते घर में काम करने वाली नौकरानी ने घर की डिजिटल तिजोरी ही चुरा ली. हालांकि वह तिजोरी को खोल नहीं पाई लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में पड़ताल करते हुए नौकरानी को गिरफ्तार कर डिजिटल तिजोरी बरामद कर ली है. हालांकि अब पता किया जा रहा है कि तिजोरी में से कितनी राशि गायब हुई है.
नौकरानी ने की चोरी की घटना कबूल: दरअसल चोरी की यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 54 में रहने वाले अंशुल सिंघल के घर हुई जो मिनरल वाटर के व्यापारी हैं. उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी अलमारी में रखी तिजोरी चोरी हो गई है. पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर नौकरानी से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना कबूल की है.
ऐसे पता चला चोरी का: फरियादी राजेंद्र ने अपने पिता को कुछ कागजात तिजोरी में रखने के लिए दिए थे, लेकिन जब उनके पिता कागजात लेकर अलमारी खोलकर तिजोरी में रखने ही जा रहे थे कि तभी देखा की अलमारी में तिजोरी गायब है. इस मामले में पुलिस को घर की नौकरानी राजकन्या पर शक हुआ. बताया जा रहा है कि नौकरानी राजकन्या ने घर के सीसीटीवी कैमरे भी बंद किए थे. जिसे वह बंद करते हुए भी एक अन्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. दरअसल नौकरानी द्वारा सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया और चोरी करने के बाद दोबारा से सीसीटीवी कैमरा चालू कर दिया गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और उसी निशानदेही पर चंद घंटों में पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया है. फिलहाल पुलिस पकड़ाई महिला से पूछताछ में जुटी हुई है.