ETV Bharat / state

Indore Crime News: 3 थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात, पुलिस ने एक गिरोह को किया गिरफ्तार

इंदौर के 3 थाना क्षेत्रों में 3 लूट की वारदात सामने आई है. इस पर पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट के एक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Crime News
3 थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:34 PM IST

इंदौर। शहर के एक जोन के 3 थाना क्षेत्रों में 3 लूट की वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इधर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि शहर के लसूडिया, कनाडिया और खजराना थाना क्षेत्रों में लूटपाट की वारदात हुई है.

पहला मामला: मिली जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र में सुधा रघुवंश जो सिंगापुर टाउनशिप की निवासी हैं वे अपने पति के साथ घर लौट रही थीं, तभी अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन छीन कर मौके से फरार हो गए.

दूसरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्रः वैभव नगर में निखिलेश निवासी का कीमती मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए. इसके बारे में जानकारी जब पुलिस को लगी तो कनाड़िया पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वही, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

तीसरा मामला: अलोक नगर के रहने वाले रमेश तिवारी का मोबाइल 2 बदमाश छीन कर भाग गए. फरियादी ने बदमाशों के वाहन का नंबर देख लिया था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इन अपराधिक मामलों में पुलिस ने लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

बदमाशों की तलाश शुरूः इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा ने कहा कि "तीन थाना क्षेत्रों में 3 लूट की वारदातें सामने आई हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है." डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

इंदौर। शहर के एक जोन के 3 थाना क्षेत्रों में 3 लूट की वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इधर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि शहर के लसूडिया, कनाडिया और खजराना थाना क्षेत्रों में लूटपाट की वारदात हुई है.

पहला मामला: मिली जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र में सुधा रघुवंश जो सिंगापुर टाउनशिप की निवासी हैं वे अपने पति के साथ घर लौट रही थीं, तभी अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन छीन कर मौके से फरार हो गए.

दूसरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्रः वैभव नगर में निखिलेश निवासी का कीमती मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए. इसके बारे में जानकारी जब पुलिस को लगी तो कनाड़िया पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वही, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

तीसरा मामला: अलोक नगर के रहने वाले रमेश तिवारी का मोबाइल 2 बदमाश छीन कर भाग गए. फरियादी ने बदमाशों के वाहन का नंबर देख लिया था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इन अपराधिक मामलों में पुलिस ने लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

बदमाशों की तलाश शुरूः इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा ने कहा कि "तीन थाना क्षेत्रों में 3 लूट की वारदातें सामने आई हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है." डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.