इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों क्षेत्रीय रहवासियों ने एक चोर को पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई की थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने क्षेत्रीय रहवासियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 5000 का इनाम भी घोषित किया है.
चोर की पीट-पीटकर हत्या: बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहवासियों ने एक चोर को पकड़ा था. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. रहवासियों ने शव को ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान मृतक की पहचान वकील रावत के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें रहवासियों की पिटाई के कारण मौत होने की जानकारी सामने आई.
आरोपियों में कांग्रेस नेता का भतीजा भी शामिल: अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में तकरीबन 5 से 6 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें इस पूरे मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का भतीजा भी शामिल है जो फरार चल रहा है. अतः पुलिस ने फरार आरोपियों पर 5000 का इनाम घोषित किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर |
इंदौर में ट्रक ड्राइवर के साथ लूट: इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 2 बदमाश एक ट्रक ड्राइवर पर हमला कर मोबाइल फोन लूट ले गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फरियादी राजकुमार ने बताया कि ''नायता मुंडला ब्रिज के पास बायपास रोड पर 2 बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर मारपीट की और उसे बंधक बना लिया. बदमाश उसके मोबाइल के साथ ही उसका ट्रक भी लूटकर भाग गए. जैसे तैसे उसने खुद को आजाद कराया और थाने पहुंचकर शिकायत की." फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ''जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.