ETV Bharat / state

Indore Crime News: मरे पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया पत्नी की हत्या का केस, 5 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार - मरे पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज हत्या का केस

इंदौर स्वच्छता में नंबर होने के साथ-साथ अपराधिक मामले में भी अग्रणी होता जा रहा है. एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने पत्नी की हत्या के जुर्म में मरे पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर शहर की पुलिस ने 5 लाख रुपए की ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Police case against dead husband killing wife
मरे पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया पत्नी की हत्या का केस
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:59 PM IST

इंदौर। एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम के अनुसार शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच कर आरोपी पति के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया है. हालांकि आरोपी पति की मौत हो चुकी है. उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. सुनील जाटव ने अपनी पत्नी की गला दबाकर और गले पर वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली थी.

Shivpuri News: बंधक बनाकर 2 महीने तक युवती से गैंगरेप, 3 युवकों पर आरोप

ड्रग तस्कर गिरफ्तारः एक अन्य खबर के अनुसार स्मार्टसिटी इंदौर की कनाडिया पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर भी जब्त की है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एमडी ड्रग्स की सप्लाई के लिए घूम रहे बदमाश को पकड़ा था. जो मूलतः देवास जिले का रहने वाला है. वह इंदौर में किसी को वह ड्रग्स की सप्लाई देने आया था.

Police case against dead husband killing wife
5 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

5 लाख कीमत की ड्रग्स जब्तः पुलिस ने मुखबिर की सूचना के पर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 5 लाख रुपए कीमत की 40 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस वाहन चेकिन कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को भोपाल नंबर की काली स्कूटर पर एक युवक संदेही लगा. शक की बिनाह पर जब उसको रोका और उसकी तलाशी ली तो पुलिस को ड्रग्स उसके पास मिली. आरोपी को पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हे की आखिरकार वो ड्रग्स किसको देने जा रहा था.

Indore Crime News: फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी

पुलिस अधिकारियों का सम्मानः देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पिछले दिनों हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार दोपहर पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. शहर में पिछले दिनों बड़े प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इंवेस्टरमिट का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के पुलिसकर्मियों द्वारा अन्य विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

honoring Police officers
पुलिस अधिकारियों का सम्मान

इनका हुआ सम्मानः सम्मानित किए गए पुलिस अधिकारियों में डीसीपी क्राइम, डीसीपी जोन-1, डीसीपी जोन-2, डीसीपी जोन-3 ,डीसीपी जोन-4 , एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित थाना प्रभारियों को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार दोपहर पुलिस कमिश्नर ने उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया. इन पुलिस कर्मियों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट जैसे बडे़ आयोजन में सहभागिता निभाकर इंदौर पुलिस ही नहीं, प्रदेश या यूं कहें पूरे देश में नाम रोशन किया है. जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर पुलिस की तारीफ भी की थी. जब प्रवासी भारतीय विदेश लौटे तो उन्होंने वहां से शहर के पुलिस कर्मियों की सुरक्षा से खुश होकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए थे.

इंदौर। एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम के अनुसार शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच कर आरोपी पति के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया है. हालांकि आरोपी पति की मौत हो चुकी है. उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. सुनील जाटव ने अपनी पत्नी की गला दबाकर और गले पर वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली थी.

Shivpuri News: बंधक बनाकर 2 महीने तक युवती से गैंगरेप, 3 युवकों पर आरोप

ड्रग तस्कर गिरफ्तारः एक अन्य खबर के अनुसार स्मार्टसिटी इंदौर की कनाडिया पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर भी जब्त की है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एमडी ड्रग्स की सप्लाई के लिए घूम रहे बदमाश को पकड़ा था. जो मूलतः देवास जिले का रहने वाला है. वह इंदौर में किसी को वह ड्रग्स की सप्लाई देने आया था.

Police case against dead husband killing wife
5 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

5 लाख कीमत की ड्रग्स जब्तः पुलिस ने मुखबिर की सूचना के पर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 5 लाख रुपए कीमत की 40 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस वाहन चेकिन कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को भोपाल नंबर की काली स्कूटर पर एक युवक संदेही लगा. शक की बिनाह पर जब उसको रोका और उसकी तलाशी ली तो पुलिस को ड्रग्स उसके पास मिली. आरोपी को पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हे की आखिरकार वो ड्रग्स किसको देने जा रहा था.

Indore Crime News: फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी

पुलिस अधिकारियों का सम्मानः देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पिछले दिनों हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार दोपहर पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. शहर में पिछले दिनों बड़े प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इंवेस्टरमिट का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के पुलिसकर्मियों द्वारा अन्य विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

honoring Police officers
पुलिस अधिकारियों का सम्मान

इनका हुआ सम्मानः सम्मानित किए गए पुलिस अधिकारियों में डीसीपी क्राइम, डीसीपी जोन-1, डीसीपी जोन-2, डीसीपी जोन-3 ,डीसीपी जोन-4 , एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित थाना प्रभारियों को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार दोपहर पुलिस कमिश्नर ने उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया. इन पुलिस कर्मियों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट जैसे बडे़ आयोजन में सहभागिता निभाकर इंदौर पुलिस ही नहीं, प्रदेश या यूं कहें पूरे देश में नाम रोशन किया है. जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर पुलिस की तारीफ भी की थी. जब प्रवासी भारतीय विदेश लौटे तो उन्होंने वहां से शहर के पुलिस कर्मियों की सुरक्षा से खुश होकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए थे.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.