इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुंबई से बसों में छिपा कर लाई जाने वाली कोकीन एवं एमडी ड्रग्स की शहर में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में कोकीन एवं एमडी ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति किसी को एमडी ड्रग्स और कोकीन देने की फिराक में खड़ा है. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इस तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया और जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपये कीमत की एमडी और कोकीन जब्त हुई है. पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि ड्रग्स को मुंबई से बस में पार्सल में छिपाकर इंदौर भेजा जाता था और फिर उसे इंदौर में सप्लाई की जाती थी. अब पुलिस इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है.
आरोपी के पास से एमडी और कोकीन ड्रग्स बरामदः इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि, ''पूरे ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से एमडी ड्रग और कोकीन ड्रग्स मिला है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और वह इंदौर में कितने सालों से रहकर यह काम कर रहा था. इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.''