इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कार चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपनी ही मौसी की कार को चुराया था और उसे बाजार में बेचने के लिए गया था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा आरोपीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक कार चोरी की घटना सामने आई थी. जब कार मालिक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो उसमें कार को चुराते एक लड़का नजर आया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्त में ले लिया और उससे पूछताछ करने लगी. पुलिस को बताया कि कर्ज को चुकता करने के लिए उसने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने कार को चुराकर बाजार में बेचने का भी प्रयास किया, लेकिन इस दौरान जिस जगह पर वह कार को बेचने के लिए गया था वहां के डीलरों ने उसे कार मालिक से बात कराने की बात कही, जिसके चलते वह काफी परेशान हो रहा था. उसके बाद वह एक जगह कार को छोड़कर फरार हो गए.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी को किया गिरफ्तारः इस मामले में टीआई अलका उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र में कार चोरी करने का मामला सामने आया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कर्ज को चुकाने के लिए गाड़ी चोरी की थी.