इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों द्वारा नए-नए तरीके से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एमजी रोड थाना क्षेत्र में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये है मामलाः दरअसल, थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भरत नामक एक युवक नौकरी करके अपने घर जा रहा था, तभी देर रात नीरज, अमित सहित एक अन्य बदमाश ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में फरियादी युवक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया था तो वहीं एक आरोपी नीरज लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि आरोपी से पता चल सके कि उन्होंने किस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिसः इस मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि "क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है."