इंदौर। सोशल मीडिया पर फर्जी ID बना कर, कई प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर आसामजिक तत्वों की तरफ से, सौहार्दपूर्ण माहौल और एकता बिगाड़ने के आरोप में शिकायत की गई. इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पोस्ट आरएसएस (RSS) के एक कार्यकर्ता से जुड़ा है.
सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से की गई शिकायत: इस पूरे मामले में जब इंदौर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया, 'सोशल मीडिया पर आसामाजिक तत्वों की तरफ से एकता और सौहार्द माहौल बिगाड़ने के लिए कई तरह की पोस्ट की जाती है. इसी के चलते फेसबुक पर फिर एक बार इसी तरह की पोस्ट की गई थी. इसपर राजमोहल्ला में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है.'
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गणेश (ड्रेस) पहने एक व्यक्ति को नियमित क्रिया करते हुए दर्शाया गया है. इसके चलते शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया. पूरे मामले में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जिस फेसबुक प्रोफाइल से ये पोस्ट की गई है. वो एक फर्जी आईडी बताई जा रही है. इस तरह की कई फर्जी आईडी बनाकर लोग पोस्ट करते हैं. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें साइबर क्राइम की टीम भी जांच कर रही है.
इधर, पूरे मामले को लेकर फरियादी का कहना है कि सामाजिक समरसता को बिगड़ने का प्रयास असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है. इसके चलते यह प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं. अब पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.