इंदौर। शहर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में कनाडिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुताई का काम करने वाले 2 युवक पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल पूरे मामले में घटना से संबंधित सीसीटीवी सामने आया है. उसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने में जुटी हुई है.
2 युवक पर बदमाशों ने चाकू से किया हमलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में 2 युवक देवेंद्र एवं कान्हा भारद्वाज पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों ने देवेंद्र एवं कान्हा भारद्वाज पर चाकू से हमला किया उनका यह कहना था कि पिछले दिनों जब पुलिस ने उन पर कार्रवाई की, तो देवेंद्र नागर एवं कान्हा भारद्वाज ने उनकी मुखबिरी की थी. इसी के चलते उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. साथ ही बदमाशों ने चाकू से हमला करते हुए यह भी बात कही कि यदि आइंदा उन्होंने उनकी मुखबिरी की तो जान से खत्म कर देंगे. इसके बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार व पीड़ित की शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
बदमाशों की तलाश शुरूः इस मामले में कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश जामरे ने कहा कि "पूरे ही मामले में सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. मामला पुरानी रंजिश को लेकर है. फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा."